कसौली/सोलन:कसौली विधानसभा क्षेत्र के कोटबेजा पंचायत में क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने सीट को अनारक्षित करने के लिए लोगों को एकजुट होने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि (swaran Samaj Aabhar yatra) कसौली समेत कई ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जो लंबे समय से आरक्षित है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा और सवर्ण समाज को भी मौका मिलना चाहिए.
कोटबेजा पंचायत में सामान्य वर्ग आयोग की घोषणा के बाद सवर्ण समाज की आभार यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम का आगाज देर शाम किया गया. इसमें देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर व देवभूमि स्वर्ण मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल ठाकुर ने विशेरू रूप से शिरकत (Devbhoomi Kshatriya Organization Himachal) की.
इस दौरान रूमित ठाकुर ने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र पिछले 50 सालों से एक ही वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित है, जिससे यहां सामान्य वर्ग के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है, लेकिन सवर्ण समाज अब यह अन्याय नहीं सहेगा. उन्होंने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए सवर्ण समाज के लोगों को सड़कों पर उतरना होगा और जो यहां से चुनाव (samanya varg aayog Himachal) जीत रहे हैं उनका खुलकर विरोध करना होगा.