सोलन:जिला सोलन में लगातार लंपी वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में अभी तक लंपी वायरस से 6795 पशु ग्रसित हो चुके हैं. लंपी वायरस के मामले को लेकर लगातार पशुपालन विभाग रैपिड टीमें बनाकर ग्रामीण स्तर पर लोगों को जागरूक (Lumpy virus cases in Solan) कर रहा है, लेकिन सोलन शहर की सड़कों पर बेसहारा पशु भी देखने को मिल रहे हैं और इन पशुओं में लंपी वायरस के मामले भी सामने आए हैं. जिसको लेकर लगातार पशुपालन विभाग भी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इन पशुओं का इलाज कर रहा है.
लेकिन जिस तरह से यह पशु सड़कों पर घूम रहे हैं उससे अन्य पशुओं को भी लंपी बीमारी फैलने का खतरा पैदा होने लगा है. पशुपालन विभाग सोलन (Animal Husbandry Department Solan) के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. बीबी गुप्ता ने बताया कि जिले में अभी तक 3500 पशु लंपी वायरस से रिकवर हो चुके हैं. वहीं, जिले में लंपी वायरस के अभी भी 3100 मामले एक्टिव हैं. उन्होंने कहा कि रोजाना 8 से 10 पशुओं की मौत सामने आ रही है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि हालांकि ग्रामीण स्तर पर लगातार पशुपालन विभाग की टीम लोगों को जागरूक कर रही है.