सोलन:अर्की में रविवार को 18वां जनमंच आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया. जनमंच कार्यक्रम के दौरान अर्की में एक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला उठाया. शिकायतकर्ता ने कहा कि बीते कई सालों से ये समस्या सामने आ रही है. इस समस्या का जब बीते सालों में कोई समाधान न हुआ, अधिकारी बेबस दिखाई दिए तो शिकायतकर्ता ने जनमंच का द्वार चुना.
अर्की में आयोजित जनमंच के दौरान शिकायतकर्ता जितेंद्र ठाकुर ने शहरी विकास मंत्री के पास इस बारे में बताया कि वैसे तो अगर किसी की जमीन पर कोई अतिक्रमण करें तो लोग सरकार के पास गुहार लगाते हैं लेकिन अगर सरकार की जमीन पर ही कोई कब्जा करें और विभाग भी कुछ न कर पाए तो आम आदमी की आस भी टूट जाती है.
शिकायतकर्ता जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि वह करीब 2015 से इस मुद्दे को उठा रहे हैं कि सरकारी जमीन पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर सड़क को संकरा कर रहे हैं. इससे लोगों को आने जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर इस समस्या के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो गुंडागर्दी करके उन लोगों को चुप करवाया जाता है.