सोलन:सामाजिक दलित पीड़ित उत्थान संस्थान द्वारा सोलन में भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर समारोह का आयोजन किया (Bhimrao Ambedkar 131st Birth Anniversary) गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने की. इस मौके पर उनके साथ इस कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, व भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना मौजूद रहे. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि हमें बाबा साहेब के आदर्शों पर चलना (Rajendra Vishwanath Arlekar solan visit) चाहिए.
राज्यपाल ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में जो समानता व समरसता के लिए कार्य किया है, वह उस समय के समाज बदलाव में एक क्रांतिकारी पहल थी. उन्होंने कहा कि छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए उन्होंने कार्य किया है और वे एक महान, विद्वान थे. उन्होंने कहा कि वे भारतीय संविधान के शिल्पकार रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर एक विचारधारा का नाम है, जिन्होंने अपना सारा जीवन दलित, पिछड़े और शोषित लोगों के उत्थान में लगा दिया.