हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, बिना जानकारी के ये होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण केंद्र हुआ बंद - होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण केंद्र

सोलन में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बिना जानकारी के होटल मैनेजमेंट शिक्षण केंद्र हुआ बंद छात्रों ने एसपी, डीसी से लगाई गुहार

सोलन में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

By

Published : Mar 15, 2019, 8:18 PM IST

सोलन: सोलन के कोटलानाला में स्थापित हिमाचल प्रदेश ग्रामीण लाइवलीहुड मिशन के तहत चल रहा एक प्रशिक्षण संस्थान अचानक से बंद कर दिया गया है.

सोलन में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण केंद्र के संचालन बिना किसी सूचना के संस्थान बंद करके निकल गए. संस्थान के अचानक बंद होने से यहां यहां पर प्रशिक्षण ले रहे करीब 24 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है.

वहीं, छात्रों द्वारा सोलन एसपी डीसी कोशिकायत सौंपी है और कार्रवाई की गुहार लगाई है. उपायुक्त नेपुलिस को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सोलन में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

केंद्र से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रछात्रों का कहना हैकि इस केंद्र में करीब ढाई माह पहले उन्होंने दाखिला लिया था. यहां पर उनको होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. संस्थान में रहने व खाने की व्यवस्था भी निशुल्क थी.

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले करीब 5 दिनों की छुट्टियां कर दी गई थी. इसके बाद जब वह वापस केंद्र पहुंचे, तो उन्हें जानकारी मिली कि यह संस्थान तो बंद हो गया है.

छात्रों ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही उनके साथ प्रशिक्षण ले रही एक लड़की को संस्थान द्वारा नौकरी भी दिलाई गई है. जबकि अन्य 24 प्रशिक्षणार्थियों कोछुट्टी पर घर भेज दिया गया था.

जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत उपायुक्त विनोद कुमार से की है, जिन्होंने मामले में आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी सोलन को निर्देश दिए हैं.

वहीं, मेस संचालक संजीव बंसल ने कहा कि बिना किसी जानकारी और पैसे दिए बिना ही संस्थान प्रबंधक गायब हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details