सोलन:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटबेजा में एक दर्जन विद्यार्थियों पर रंगड़ों ने हमला कर दिया. जिसके (hornet attack on children in kotbeja school) बाद स्कूल प्रशासन और अभिभावकों ने विद्यार्थियों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र कोटबेजा पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कोटबेजा स्कूल में शनिवार दोपहर के समय जब विद्यार्थी लंच करने के बाद हाथ धोने के लिए नल के पास जा रहे थे, तो इस बीच एकदम से रंगड़ों के एक समूह ने विद्यार्थियों पर हमला कर दिया.
चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्कूल स्टाफ बाहर आया, जिसके बाद सभी विद्यार्थियों को कमरे में भेजा गया. वहीं, उसके बाद विद्यार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटबेजा इलाज के लिए लाया गया. जहां पर उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया है. रंगड़ों ने 11 छात्राओं और एक छात्र को मुंह, सिर, बाजू पर काटा है. स्कूल की दीवार पर लगा रंगड़ों का छाता अगर स्कूल प्रशासन ने समय रहते हटा दिया होता तो ये घटना ना होती.