सोलन: हिमाचल बीजेपी (Himachal Bjp) में इस्तीफे का दौर लगातार जारी है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष (BJP State Vice President) कृपाल परमार (Kripal parmar) के बाद अब सोलन बीजेपी (Solan BJP) के जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन गुप्ता (State Working Committee member Pawan Gupta) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वरिष्ठ नेताओं के पार्टी से किनारा कसने से प्रदेश में सियासी माहौल गरमा गया है. पवन गुप्ता ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh kashyap) को भेज दिया है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भाजपा नेता पवन गुप्ता ने बताया कि पिछले करीब 6 महीनों से वे प्रताड़ित सा महसूस कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप को भेज दिया है. पवन गुप्ता ने अफसरशाही पर हल्ला बोलते हुए सीएम कार्यालय में एक उच्च अधिकारी के ऊपर कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं हैं. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस कथित भ्रष्टाचार को लेकर कई खुलासे करने वाले हैं.
वे कई बार आलाकमान के सामने अपनी बात को रख चुके हैं, लेकिन उनकी बात को अफसर द्वारा दबाया जा रहा है. जिसके चलते आज उन्होंने मजबूरी में आकर इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि वे भाजपा के कर्मठ नेता रहे हैं और पिछले 40 वर्षों से लगातार पार्टी की सेवा करते आए हैं. आगे भी वे इसी तरह भाजपा के साथ जुड़े रहेंगे.