सोलन: हिमाचल प्रदेश में साल 2022 में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. लगातार कांग्रेस और भाजपा के नेता भी लोगों के बीच जाकर जनसंवाद कर रहे हैं. वहीं, आज निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) भी सोलन जिला के कुम्हारहट्टी पहुंची. इस दौरान जहां नेताओं ने अपनी अपनी बात उनके सामने रखी. वहीं, दूसरी तरफ प्रतिभा सिंह ने भी एकजुटता का साथ काम करने का संदेश दिया.
मीडिया से बातचीत के दौरान पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस बार चुनावों में बड़े नेताओं के आशीर्वाद से नहीं जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस अपना टिकट आवंटन (Pratibha Singh on ticket distribution) करेगी. उन्होंने कहा कि वे लगातार जनता के बीच जाकर उनसे भी पूछ रहे हैं कि आखिर किस नेता को टिकट दिया जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार सर्वे करा रही है. वहीं, सर्वे के आधार पर टिकट दिया जाएगा.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सीमा में रहकर ही हर बात कही ना जाने किन नेताओं ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कौन नेता इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के 5 साल का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है. कांग्रेस ने हमेशा से प्रदेश में विकास करने की राजनीति की है. वहीं, उसी के नाम पर हमेशा चुनाव में लड़ते आए हैं.