हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बड़े नेताओं के आशीर्वाद से नहीं, जनता की फीडबैक से होगा कांग्रेस में टिकट आवंटन: प्रतिभा सिंह - कांग्रेस में टिकट आवंटन

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में आए दिन बैठक आयोजित कर आगामी रणानीति तैयार कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को निजी कार्यक्रम में सोलन दौरे पर पहुंची हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि चुनाव में टिकट आवंट बड़े नेताओं के आशीर्वाद से नहीं बल्कि जनता की फीडबैक से होगा.

Pratibha Singh on ticket distribution
टिकट आवंटन पर प्रतिभा सिंह.

By

Published : Jul 17, 2022, 3:39 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में साल 2022 में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. लगातार कांग्रेस और भाजपा के नेता भी लोगों के बीच जाकर जनसंवाद कर रहे हैं. वहीं, आज निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) भी सोलन जिला के कुम्हारहट्टी पहुंची. इस दौरान जहां नेताओं ने अपनी अपनी बात उनके सामने रखी. वहीं, दूसरी तरफ प्रतिभा सिंह ने भी एकजुटता का साथ काम करने का संदेश दिया.

मीडिया से बातचीत के दौरान पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस बार चुनावों में बड़े नेताओं के आशीर्वाद से नहीं जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस अपना टिकट आवंटन (Pratibha Singh on ticket distribution) करेगी. उन्होंने कहा कि वे लगातार जनता के बीच जाकर उनसे भी पूछ रहे हैं कि आखिर किस नेता को टिकट दिया जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार सर्वे करा रही है. वहीं, सर्वे के आधार पर टिकट दिया जाएगा.

टिकट आवंटन पर प्रतिभा सिंह. (वीडियो)

प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सीमा में रहकर ही हर बात कही ना जाने किन नेताओं ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कौन नेता इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के 5 साल का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है. कांग्रेस ने हमेशा से प्रदेश में विकास करने की राजनीति की है. वहीं, उसी के नाम पर हमेशा चुनाव में लड़ते आए हैं.

प्रतिभा ने कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव कांग्रेस सच्चाई के आधार पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर (Pratibha Singh on jairam government) जनता के बीच जाकर जनता से एक और मौका मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता भी जानती है कि प्रदेश में विकास किसने किया है. प्रतिभा ने कहा कि जयराम ठाकुर कांग्रेस द्वारा किए गए कामों को अपना बताकर वोट मांग रहे हैं.

सोलन दौरे पर प्रतिभा सिंह.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा एक बार फिर अगर जयराम ठाकुर को सीएम चेहरा घोषित करती है तो उससे कांग्रेस की सत्ता वापसी की राह आसान होगी. उन्होंने कहा कि जहां भी संगठन में बदलाव करके उसे मजबूत करने की जरूरत होगी उसे भी जरूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri), हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Himachal Congress campaign committee president Sukhwinder Singh Sukhu) और वे खुद समय-समय पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:MLA Vikramaditya Singh apologizes: बीजेपी नेत्री वाले विवादित बयान पर MLA विक्रमादित्य सिंह ने मांगी माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details