हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नालागढ़ में सीएम जयराम ने अपने ठाकुर को किया दूर, कांग्रेस से आए राणा को दिया प्रेम भरपूर - सीएम जयराम और केएल ठाकुर नालागढ़ विवाद

बुधवार को सूबे के सीएम जयराम ठाकुर नालागढ़ दौरे पर (CM Jairam Nalagarh tour) थे. ऐसे में नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा सीएम जयराम के साथ नजर आए. वहीं, पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता केएल ठाकुर को सीएम भाषण के दौरान जबरदस्ती बैठाते नजर आए. अब लखविंदर राणा का सीएम के करीब होना और केएल ठाकुर को इस तरह से मंच पर नकारना कहीं ना कहीं चर्चा का विषय बन चुका (CM Jairam And KL Thakur Nalagarh Controversy) है. इससे नालागढ़ भाजपा में हलचल तेज हो चुकी है और इसका असर चुनाव नतीजों पर पड़ सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

CM Jairam And KL Thakur Nalagarh Controversy.
सीएम जयराम और केएल ठाकुर नालागढ़ विवाद.

By

Published : Sep 22, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 2:53 PM IST

नालागढ़/सोलन:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) नजदीक आते ही प्रदेश की राजनीति गर्मा रही है. दल बदलने का दौर भी हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले शुरू हो चुका है. वहीं, नालागढ़ में भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए लखविंदर राणा को भाजपा में मान सम्मान मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, बीते कल बुधवार को सूबे के सीएम जयराम ठाकुर नालागढ़ दौरे पर (CM Jairam Nalagarh tour) थे. इस दौरान लखविंदर राणा सीएम के साथ उनकी गाड़ी में सवार दिखाई (CM Jairam seen with Lakhvinder Rana) दिए.

केएल को जबरदस्ती बैठाते नजर आए सीएम:वहीं, दूसरी तरफ नालागढ़ के पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता केएल ठाकुर भी सीएम का स्वागत करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ नालागढ़ पहुंचने थे, लेकिन जैसे ही सीएम जयराम ठाकुर नालागढ़ में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाषण देने के लिए आए तो केएल ठाकुर उनके साथ खड़े हो गए, लेकिन सीएम ने केएल को बैठने के लिए कहा, जब केएल ठाकुर नहीं बैठे तो जयराम उन्हें बैठने के लिए कहते हुए दिखाई (CM Jairam And KL Thakur Nalagarh Controversy) दिए.

केएल ठाकुर को जयराम ने बैठने को कहा

मंच पर नकारना बना चर्चा का विषय: कुछ देर बाद सीएम के सुरक्षा अधिकारियों ने भी केएल ठाकुर से बैठने के लिए कहा तब जाकर केएल अपनी सीट पर बैठे. अब विधायक लखविंदर राणा का सीएम के करीब होना और केएल ठाकुर को इस तरह से मंच पर नकारना कहीं ना कहीं चर्चा का विषय बन चुका है. बता दें कि लखविंदर राणा पहले भी भाजपा के कार्यकर्ता रहे हैं. उसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन अब साल 2022 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वे कांग्रेस में चल रहे अंतर्कलह को लेकर भाजपा में शामिल हो गए है.

चुनावी नतीजों पर पड़ सकता असर:अब उनके भाजपा में शामिल होने से भाजपा का एक धड़ा उनका विरोध करने लगा है. बहरहाल टिकट किसे मिलेगा इस पर अभी पार्टी हाईकमान कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, लेकिन इस बार नालागढ़ भाजपा में हलचल तेज हो चुकी है. जिसका चुनाव नतीजों पर असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस पार्टी दिशाहीन और नेतृत्वविहीन, भाजपा सरकार में हिमाचल में बही विकास की बयार: CM जयराम

Last Updated : Sep 22, 2022, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details