सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण और देवभूमि को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है. इस दिशा में सभी को एकजुटता के साथ कार्य करना होगा.
इस अवसर पर डॉ. राजीव सैजल ने शहीद सिकन्दर स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद आंवले का पौधा रोपित किया. कार्यक्रम का आयोजन विवेकानन्द आजाद युवक मंडल बोहली ने किया. इस अवसर पर आंवला, दाड़ू व जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे रोपित किए गए.
डॉ. राजीव सैजल ने इस अवसर पर कहा कि देश के सैनिक दिन-रात देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं. इन वीर सैनिकों की बदौलत ही देशवासी अपने घरों में सुरक्षित हैं. सैनिकों के योगदान को लोगों को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहीद सिकन्दर स्मारक को विकसित करने के लिए हर संभाव प्रयास किए जाएंगे.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि पृथ्वी एवं सभी प्राणियों की सुरक्षा के लिए धरती के हरित आवरण को बढ़ाया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्रकृति को सर्वोच्च स्थान दिया गया है. उन्होंने कहा कि मनुष्य को प्राकृतिक स्त्रोतों के दोहन में संतुलन बनाना होगा और इस दोहन की भरपाई करनी होगी. यह अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर ही संभव हो सकता है.