सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार जल विद्युत के उचित दोहन के साथ-साथ ऊर्जा का सही उपयोग करने की ओर अग्रसर है. राज्य में चिन्हित स्थानों पर सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना को अधिमान दिया जा रहा है जो वैकल्पिक ऊर्जा के सर्वश्रेष्ठ स्रोतों में से एक है. डाॅ. सैजल धर्मपुर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति उप योजना के (SC and ST Sub Plan) अन्तर्गत 73 सौर ऊर्जा लाइट वितरित करने के उपरान्त उपस्थित जनसूमह को संबोधित कर रहे थे.
डाॅ. सैजल ने (Dr Rajiv Saizal in Dharampur) कहा कि हिमाचल मुख्यमंत्री रोशन योजना के तहत (Mukhyamantri roshni yojana in himachal) 35 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वाले बीपीएल या अन्त्योदय परिवारों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं. योजना के तहत 5862 लाभार्थियों को विद्युत के निशुल्क कनेक्शन प्रदान किए गए हैं. प्रत्येक कनेक्शन पर लाभार्थी को 7500 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है.