बद्दीः हाउसिंग बोर्ड फेस एक दो कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर गेट लगाए गए. हाउसंग बोर्ड में दिन प्रतिदिन चोरी, लूटपाट की घटना बढ़ने से रिहायशी कॉलोनियों में रह रहे लोगों ने वार्ड नंबर 9 के पार्षद सुरजीत चौधरी से मांग की थी कि प्रवेश द्वार हैं. उन पर गेट लगवाने की मांग की थी.
वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने कॉलोनी निवासियों की मांग को पूरा करते हुए प्रवेश द्वार पर मेन गेट लगवाए. पार्षद सुरजीत चौधरी ने कहा कि जल्द ही कॉलोनी के मुख्य द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए जाएंगे.
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी के मामले बढ़ें
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी जिला पुलिस बद्दी ने सभी रिहायशी कॉलोनियों में रह रहे लोगों से अपील की है कि अपने घरों व दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं. उसी को देखते हुए हाउसिंग बोर्ड फेस एक दो वेलफेयर सोसायटी ने इसकी पालना करते हुए इस कार्य को पार्षद के सहयोग से पूरा करवाया.
सिक्योरिटी गार्ड की जल्द की जाएगी तैनाती
गेट के तीनों मुख्य द्वारों पर सिक्योरिटी गार्ड की जल्द तैनाती की जाएगी. यहां पर रात के समय में 10 बजे के बाद एक तरफ से एंट्री रखी जाएगी और हर आने जाने वाले का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें:रैत में 2012 से लटका है आठ गांव की सड़क का काम, 8 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचते हैं बच्चे