हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चायल-करोल पर्वत बर्फबारी के बाद चांदी से चमके, खिले किसानों और होटलियर्स के चेहरे

जिला सोलन के डमरोह, करोल, चायल व कसौली ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. इसके साथ ही अर्की के बाड़ीधार समेत घणागुघाट धार में भी ताजा बर्फबारी से कड़ाके की ठंड बढ़ रही है.

snowfall in Solan
सोलन में बर्फबारी

By

Published : Dec 28, 2020, 10:48 AM IST

सोलन: प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. प्रदेश में रविवार रात बर्फबारी होने से जहां एक ओर ठंड बढ़ चुकी है. वहीं, बर्फ किसानों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है. प्रदेश के साथ-साथ जिला सोलन में भी रविवार रात बर्फबारी हुई है.

बर्फबारी से तापमान में गिरावट

जिला सोलन के डमरोह, करोल, चायल व कसौली ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. इसके साथ ही अर्की के बाड़ीधार समेत घणागुघाट धार में भी ताजा बर्फबारी से कड़ाके की ठंड बढ़ रही है.

वीडियो रिपोर्ट

रबी फसलों के लिए फायदेमंद होगी बर्फबारी

किसानों की मानें तो यह बारिश और बर्फबारी फसलों के लिए संजीवनी साबित होगी. अब बागवान भी प्लम, खुमानी, सेब, आडू सहित अन्य पौधों की रोपाई का कार्य कर सकते हैं, बारिश और बर्फबारी से जिला सोलन में ठंड बढ़ गई है. सूखे के चलते किसानों की 40 फीसदी फसल चौपट हो गई है. मटर, गेहूं, धनिया, मैथी, लहसुन सहित अन्य रबी की फसलों के लिए बारिश और बर्फबारी फायदेमंद साबित होगी.

सोलन ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

होटलियर्स के खिले चेहरे

कोरोना वायरस से जहां पर्यटन कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ा था. वहीं, अब बर्फबारी होने से होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल गए हैं. होटलियरों को उम्मीद है कि बर्फबारी के चलते जिले में पर्यटकों की आमद बढ़ सकती है. होटलियरों को बर्फबारी के दौरान अच्छा मुनाफा कमाने की उम्मीद है.

सोलन में बर्फबारी

मैदानी क्षेत्रों में खराब रहेगा मौसम

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. 29, 30 और 31 दिसंबर को मैदानी इलाकों हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, सोलन व सिरमौर जिलों के निचले क्षेत्रों में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाने की उम्मीद है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details