हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में 1 दिन में पकड़े गए चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज, 4 गिरफ्तार - solan news

सोलन पुलिस ने पहले मामले में राजगढ़ रोड पर एक किराए के कमरे में रह रहे दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, कंडाघाट पुलिस ने दूसरे मामले में दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.

youth arrested with heroin in Solan
नशा मामला सोलन पुलिस

By

Published : Jan 13, 2020, 7:37 PM IST

सोलन: पुलिस को नशे के काले कारोबार के खिलाफ चलाई गई मुहिम में दिन प्रतिदिन सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में चार युवकों को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा है.

सोलन सदर पुलिस ने पहले मामले में राजगढ़ रोड पर स्थित एक किराए के कमरे में रह रहे दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पुख्ता सूचना के आधार पर कमरे में छापामारी की और दो युवकों को 1.15 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया. पहले मामले में आरोपी की पहचान अंकेश (20) निवासी कुपवी व संजय ठाकुर(21) निवासी सिरमौर के रूप में हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

दूसरे मामले में पुलिस ने कंडाघाट पुलिस ने दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान उनसे 4.66 ग्राम चिट्टा बरामद किया. गाड़ी में बैठे दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवकुमार शर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मामलों के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस दोनों मामलों में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details