हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नालागढ़ में वन माफियाओं पर विभाग की कार्रवाई, 1 गिरफ्तार 3 मौके से फरार - वन माफिया

नालागढ़ वन विभाग की ओर से देर रात गश्त के दौरान झिड़ा गांव से थोड़ी दूर लखनपुर के नजदीक एक गाड़ी को सुनसान रास्ते पर खड़ा देखा. इसके बाद वन विभाग की टीम ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी लेने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे. जिसे देखकर 3 लोग भाग गए और 1 को पुलिस ने गाड़ी और खैर के 10 मौछे के साथ गिरफ्तार किया.

Forest Department arrested a person with wooden carriage in Nalagarh
फोटो

By

Published : Oct 13, 2020, 5:37 PM IST

नालागढ़ः प्रदेश सरकार की ओर से सीमाओं को आमजन की आवाजाही के लिए खोलने के बाद से ही बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में भू माफिया और शराब माफिया के साथ-साथ अब वन माफिया भी क्षेत्र में पैर पसारने लगे हैं.

नालागढ़ वन विभाग की टीम ने देर रात गश्त के दौरान झिड़ा गांव से थोड़ी दूर लखनपुर के नजदीक एक गाड़ी को सुनसान रास्ते पर खड़ा देखा. इसके बाद वन विभाग की टीम शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी लेने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे.

वीडियो रिपोर्ट

विभाग की टीम को देखकर गाड़ी के पास मौजूद 4 लोगों में से तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए, जबकि एक व्यक्ति को मौके पर ही धर दबोचा गया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से खैर के 10 मौछे और एक आरा मौके पर गाड़ी से बरामद किया.

मामले की जानकारी डीएफओ नालागढ़ यशु दीप सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले कल देर रात वन खंड अधिकारी सोमनाथ अपनी टीम के साथ गश्त पर थे. इस दौरान झिड़ा गांव से थोड़ी दूर लखनपुर के पास एक पिकअप सुनसान रास्ते पर खड़ी देख कर शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई, तो गाड़ी से 10 खैर के मोछे बरामद किए हुए.

उन्होंने बताया कि 4 अपराधियों में से 1 को पकड़ा गया है, जबकि 3 अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. डीएफओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह यह लकड़ी पंजाब के घनौली में बेचने जा रहे थे. जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को खैर के साथ कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही मौके से फरार हुए 3 अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details