सोलनः कोरोना वायरस के दौर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. इसी को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग आए दिन शहर की विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर खाने-पीने की वस्तुओं के सैंपल भर रहा है.
इसी क्रम में विभाग ने सोलन और बद्दी में कार्रवाई के दौरान 11 सैंपल भरे हैं. इस दौरान सोलन में एक दुकान को जांच पड़ताल के बाद सीज भी किया गया है. सोलन में दूध, दही, लस्सी, चिकन, ब्रेड के सैंपल भरे गए हैं. वहीं, बद्दी से हल्दी, सिरका सॉस, लाल मिर्च, आम के आचार, पुदीना चटनी पाउडर के सैंपल भरकर जांच के लिए संयुक्त जांच प्रयोगशाला कंडाघाट के लिए भेजे गए हैं.
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि सोलन और बद्दी में कार्रवाई के दौरान तीन कारोबारियों से खाद्य पदार्थों के 11 सैंपल भर कर जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में खामी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान एक दुकान को भी सीज किया गया है.