सोलन: नगर पंचायत अर्की के समीप चौगान मैदान के पास हुए भीषण अग्निकांड में प्रवासियों की लगभग आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई हैं. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार ये झोपड़ियां एक निजी भूमि पर बनाई गई थी, लेकिन हादसे के दौरान झोपड़ियों में कोई नहीं था. वहीं, स्थानीय निवासियों ने बताया कि वो खाना खाने के बाद चौगान मैदान में घूम रहे थे कि अचानक उन्हें मैदान से धुआं उठता दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक झोपड़ियां जलकर राख हो गई थीं. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.