हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर मिले एक्सपायरी आई ड्रॉप के डिब्बे, जिम्मेदारों ने ये कहा - Expiry eye drops found in Kasauli

कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 के किनारे सनवारा के पास आई ड्रॉप एक्सपायरी होने के बाद फेंक (Expiry eye drops found in Kasauli)दी गई. हाईवे किनारे दवाइयां फेंकने का यह कोई पहला मामला नहीं , जबकि इससे पहले भी दवाइयां एक्सपायरी होने के बाद हाईवे किनारे मिली है. जिसे पंचायत ने भी डिस्पोज किया, लेकिन अब फिर हाईवे किनारे आई ड्रॉप के डिब्बे मिले.

Expiry eye drops found on Kalka-Shimla National Highway 5
कालका-शिमला नेशनल हाईवे

By

Published : Feb 19, 2022, 9:33 PM IST

कसौली/सोलन:कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 के किनारे सनवारा के पास आई ड्रॉप एक्सपायरी होने के बाद फेंक (Expiry eye drops found in Kasauli)दी गई. हाईवे किनारे दवाइयां फेंकने का यह कोई पहला मामला नहीं , जबकि इससे पहले भी दवाइयां एक्सपायरी होने के बाद हाईवे किनारे मिली है. जिसे पंचायत ने भी डिस्पोज किया, लेकिन अब फिर हाईवे किनारे आई ड्रॉप के डिब्बे मिले. हालांकि ,इस मामले में उपमंडलाधिकारी कसौली ने तुरंत संज्ञान लिया. जानकारी के अनुसार हाईवे पर सनवारा के पास शनिवार को आई ड्रॉप के डिब्बे गिरे हुए मिले कई सील बंद पैकेट में एक पैकेट में करीब 30 डिब्बे है. सभीआई ड्रॉप जनवरी माह में एक्सपायरी हो चुके. नियमों की मानें तो दवाइयोंं के एक्सपायरी हो जाने के बाद निर्धारित मानदंडों के अनुसार डिस्पोज किया जाता है.


बता दें कि दो वर्ष पूर्व भी सनवारा के जंगलों में दवाइयों के एक्सपायरी होने के बाद फेंकने के मामले आए थे. इस पर संबंधित कंपनियों से जानकारी ली गई थी. उस दौरान भी अलग-अलग जगह पर दवाइयां फेंकी गई थी. उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान ने बताया कि मामले में तुरंंत कार्रवाई करने के आदेश दिए गए. खंड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर डॉ. अमित रंजन को नियमानुसार दवाइयों को डिस्पोज करने के लिए कहा गया. वहीं, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें :शिमला नगर निगम के 226 करोड़ के बजट को वित्त कमेटी की मंजूरी, शहर के विकास कार्यों पर लगाई मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details