कसौली: जीरकपुर-शिमला नेशलन हाईवे-5 पर परवाणू के पास मंगलवार देर रात राज्यपाल के काफिले में चल रही राज्यपाल की गाड़ी समेत पायलट वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा. सूचना के बाद परवाणू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.
गनीमत यह रही कि हादसे में राज्यपाल सहित सभी लोगों को कुछ नहीं हुआ. हाईवे पर यह हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजे हुआ. जब हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के काफिला चंड़ीगढ़ से शिमला की तरफ जा रहे था. इस दौरान जैसे ही काफिला परवाणू के कामली पुल के पास पहुंचा.
वहीं, एक ट्रक काफिले के बीच में आ गया. ट्रक ने पायलट और राज्यपाल की गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद काफी देर तक जाम लगा रहा. पायलट गाड़ी के चालक और राज्य गुप्तचर विभाग में तैनात रमेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया.
उन्होंने बताया कि वह चंडीगढ़ से शिमला की तरफ जा रहे थे. एक ट्रक काफिले के बीच में घुस गया. इस ट्रक ने पायलट गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी. इसी दौरान ट्रक चालक सोनू कुमार निवासी गांव घरोटा डलहौजी ने ट्रक को बैक कर दिया. जिस कारण पीछे चल रही राज्यपाल की गाड़ी को भी टक्कर लगी. इसके बाद घटना की जानकारी परवाणू पुलिस को दी गई. इस मामले की पुष्टि थाना प्रभारी परवाणूू दयाराम ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:शिमला के सिसिल होटल में ठहरेंगे राष्ट्रपति, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात