हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

छह माह के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह नोचा, मंजर देख मां के उड़े होश - शिमला आईजीएमसी रेफर

सोलन के चंबाघाट में बुधवार को छह महीने के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह से नोच डाला है. बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया है.

dog scratched a six month old baby in Solan
dog scratched a six month old baby in Solan

By

Published : Nov 27, 2019, 9:56 PM IST

सोलनः जिला सोलन के चंबाघाट में कुंतों के आंतक से लोग परेशान हैं. बुधवार को छह महीने के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह से नोच डाला. बताया जा रहा है कि कुत्ता घर के पास ही रहता था और जैसे ही बच्चे की मां घर से बाहर गई तो कुत्ते ने बच्चे को नोचना शुरु कर दिया.

दर्द के मारे जोर-जोर से चिल्ला रहे बच्चे की आवाज सुनकर मां दौड़ कर घर में आई तो वहां का मंजर देख कर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. बच्चा लहू लुहान था और कुत्ता उसे काटने का प्रयास कर रहा था. आनन-फानन में बच्चे को तुरंत सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया. बच्चे की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है.

इस बारे डॉ. राजकुमार ने बताया कि बच्चे को जब अस्पताल लाया गया तो वह काफी गम्भीर हालत में था. कुत्ते ने बच्चे के गुप्तांग बुरी तरह से नोच दिए थे. बच्चे को तुरंत प्लास्टिक सर्जरी की जरुरत थी, जिसके लिए सोलन अस्पताल से शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है.

बता दें कि मीडिया की ओर से पिछले काफी समय से कुत्तों के बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन और नगर परिषद को जगाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई भी उचित कदम उठाया नहीं गया है. जिसका खामियाजा सोलन में इस बच्चे को चुकाना पड़ा है. भविष्य में एसी घटना की पुनवृति न हो इस लिए नगर परिषद को कड़े कदम उठाने की जरूरत है .

वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details