हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ध्यारीघाट मर्डर केस: टैक्सी चालक की हत्या मामले में सहारनपुर से एक व्यक्ति गिरफ्तार - himachal pradesh news

सोलन के कंडाघाट में 26 अक्तूबर को सामने आए हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गौर रहे कि कालका-शिमला एनएच पांच (Kalka-Shimla NH 5) पर ध्यारीघाट में रोड के किनारे एक टैक्सी में खून से लथपथ चालक का शव मिला था. जिसके सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी.

dhyarighat-taxi-driver-murder-case
dhyarighat-taxi-driver-murder-case

By

Published : Nov 15, 2021, 10:38 AM IST

सोलन: जिला सोलन के कंडाघाट में 26 अक्तूबर को सामने आए हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) करने में कामयाबी हासिल की है. इस मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है. वहीं, आज सोलन पुलिस (Solan Police) इस मामले का पूरा खुलासा करेगी.

जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने सहारनपुर निवासी शारिख खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस उसे सोलन ला रही है. डीएसपी मुख्यालय संतोष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम (Police team) ने मामले की जांच शुरू की और मामले का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की.

गौर रहे कि कालका-शिमला एनएच पांच (Kalka-Shimla NH 5) पर ध्यारीघाट में रोड के किनारे एक टैक्सी में खून से लथपथ चालक का शव मिला था. जिसके सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी. मृतक की पहचान वाशीद खान निवासी दिल्ली (Delhi) के रूप में हुई थी. इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू की और मामले में शारिख खान निवासी सहारनपुर निवासी 22 वर्षीय को गिरफ्तार किया है. डीएसपी रमेश शर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-JNU में फिर भिड़े छात्र संगठन, ABVP ने AISA नेताओं पर लगाया मारपीट का आरोप, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details