हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

संगठन में नहीं होगा कोई भी फेरबदल, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं: राजीव शुक्ला - पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर

राजीव शुक्ला ने पार्टी संगठन में किसी भी प्रकार के फेरबदल से साफ इनकार करते हुए कहा कि मीडिया में किसी भी प्रकार की बेतुकी बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राठौर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस बेहतर काम कर रही है. यह समय हमें देश-प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का है, न कि आपस में किसी भी प्रकार से एक दूसरे की टांग खिंचाई का है.

कांग्रेस नेताओं की बैठक
कांग्रेस नेताओं की बैठक

By

Published : Feb 27, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 7:53 PM IST

सोलन/कसौली: मिशन 2022 को लेकर भाजपा और कांग्रेस में मंथन का दौर शुरू हो चुका है. जहां एक ओर भाजपा मिशन रिपिट के लिए प्रदेशस्तरीय प्रशिक्षण शिविर के बाद अब मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.

कसौली की सर्द फिजाओं में कांग्रेस मंथन कर आगामी रणनीति बनाने में लगी है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी पदाधिकारियों से राज्य में होने जा रहे चार नगर निगमों के चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर मजबूती से काम करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि यह चुनाव 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में कांग्रेस कि एक सप्लीमेंट्री परीक्षा होगी, जिसमें पार्टी को सफल होना होगा.

वीडियो

एमसी चुनाव को न लें हल्के में: राजीव शुक्ला

राजीव शुक्ला ने कहा कि चूंकि नगर निगम के यह चुनाव प्रदेश भाजपा सरकार ने पार्टी चिन्ह पर करवाने का फैसला ले लिया है. ऐसे में इन चुनावों को न तो हल्के में ही लिया जाना चाहिए और न ही इसमें पार्टी के किसी आदेश कि कोई अवहेलना ही होनी चाहिए. कसौली में प्रदेश राजनीतिक मामलों एवं चुनाव रणनीति व समन्वय समिति की बैठकों की अध्यक्षता करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा के दुष्प्रचार व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लोगों के बीच जाना होगा.

अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा कर रही लोगों को गुमराह

राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा के शासन में देश-प्रदेश गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है. देश की विकास दर निम्न स्तर से भी नीचे चली गई है. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी ने देश के लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. देश का अन्नदाता तीन काले कानूनों के खिलाफ पिछले 100 दिनों से सड़कों पर है, उनकी कोई भी बात नहीं सुनी जा रही है. भाजपा अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए लोगों को गुमराह करने का पूरा प्रयास कर रही है.

किसी भी स्तर पर सहन नहीं होगी अनुशासनहीनता

शुक्ला ने कहा कि नगर निगम चुनावों के बाद किसी भी समय प्रदेश में फतेहपुर उप चुनाव भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस उप चुनाव में भी पार्टी को अपनी जीत हासिल करनी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के किसी भी दिशा-निर्देश की कोई भी अवहेलना सहन नहीं होगी. सभी को एकजुटता के साथ पूरे अनुशासन से कार्य करना होगा. अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर सहन नहीं होगी.

संगठन में नहीं होगा कोई भी फेरबदल

राजीव शुक्ला ने पार्टी संगठन में किसी भी प्रकार के फेरबदल से साफ इनकार करते हुए कहा कि मीडिया में किसी भी प्रकार की बेतुकी बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राठौर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस बेहतर काम कर रही है. यह समय हमें देश-प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का है, न कि आपस में किसी भी प्रकार से एक दूसरे की टांग खिंचाई का है. हमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के हाथों को मजबूती प्रदान करनी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी के नियम सबके लिए बराबर है, इसलिए सभी को एकसाथ, एकजुट होकर अनुशासन में चलना है.

ये भी पढ़ें: 8 फेज में चुनाव करवाना EC का फैसला, बेवजह बौखला रही हैं ममता बैनर्जीः पीयूष गोयल

Last Updated : Feb 27, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details