सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सोलन जिला के नालागढ़ में आयोजित प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह की अध्यक्षता की. इस अवसर पर उन्होंने नालागढ़ क्षेत्र के लिए लगभग 83 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए तथा एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज दिशाहीन एवं नेतृत्वविहीन है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा (cm jairam attacks on bharat jodo yatra) कर रही है. वहीं, दूसरी ओर पूरे देश में कांग्रेस छोड़ो अभियान चल रहा है.
सीएम जयराम ने कहा कि आज कांग्रेस की सोच भी दिवालिया (cm jairam attacks on congress) हो गई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर के बाद हिमाचल में भी रिवाज (BJP Mission Repeat in Himachal) बदलेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न मांगों पर सहानूभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा.
नालागढ़ पहुंचने पर सीएम जयराम का भव्य स्वागत. 'हिमाचल में बही विकास की बयार':जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के जन-जन के सहयोग, नेतृत्व की दूरदर्शिता और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक परिश्रम से ही आज हिमाचल विकास के विभिन्न मानकों पर देश में अव्वल है. उन्होंने कहा कि 'प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष' समारोहों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विकास में पूर्ण सहयोग के लिए प्रदेश के जन-जन का आभर व्यक्त करना है. उन्होंने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से युवा पीढ़ी को हिमाचल के विकास के संघर्ष की जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ भविष्य में सकारात्मक भागीदारी के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.
नालागढ़ में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह. मुख्यमंत्री ने कहा कि 75 वर्षों की अपनी यात्रा में प्रदेश ने विकास के अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के समय वर्ष 1948 में केवल 228 किलोमीटर सड़कें थीं और वर्तमान में राज्य में लगभग 40,000 किलोमीटर लम्बी सड़कें विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रदेश में औद्योगिकीकरण को गति प्रदान की और उनके द्वारा दिए गिए औद्योगिक पैकेज ने सोलन जिला के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र को श्रेष्ठ औद्योगिक क्षेत्र बनाया और बीबीएन क्षेत्र आज एशिया का सर्वश्रेष्ठ दवा हब है.
नालागढ़ में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह में सीएम. सोलन जिले को सीएम जयराम की सौगात: सीएम ने तदोपरांत नालागढ़ से दून विधानसभा क्षेत्र (Doon Assembly Constituency) के हाड़ा कुण्डी खोल बेली एवं अन्य गांवों के लिए 3.02 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ा के खेड़ा निचला, खेड़ा घराट एवं अन्य गांवों के लिए 2.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया.
इसके साथ ही सीएम ने नालागढ़ तहसील में 85.30 लाख रुपये से जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ जलापूर्ति योजना खेड़ा चक के सुधार कार्य, ग्राम पंचायत बघेरी के टिक्करी गांव में 88.52 लाख रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना के सुधार कार्य, नालागढ़ तहसील में आंशिक रूप से कवर भीनी की जोहड़ी, बन्नी तथा आसपास के गांवों के समूह के लिए 1.92 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना के स्तरोन्नयन कार्य का लोकार्पण किया. वहीं, नालागढ़ तहसील में 1.15 करोड़ रुपये से उठाऊ जलापूर्ति योजना छरोली ब्राह्मणा के पुनः संयोजन एवं सुधार कार्य तथा नालागढ़ तहसील में 2.06 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना कंगनवाल एवं ढांग उपरली का लोकार्पण किया.
सीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ (Community Health Center Nalagarh) में 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित ट्रामा सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ में ही 45.59 लाख रुपये की लागत से निर्मित डायलीसिस सेंटर और नन्ड में 1.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया. उन्होंने नालागढ़ से दून विधानसभा क्षेत्र के तहत बरोटीवाला में 10.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय डिग्री कॉलेज भवन का लोकार्पण भी किया.
सीएम ने नालागढ़ तहसील में खेड़ा खड्ड पर खेड़ निचला घराट से खेड़ा डाडी, कानिया तक 55 लाख रुपये से निर्मित आरसीसी पुल, निहला पलासड़ा में 1.41 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नए भवन, सनेड़ गांव में हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के 15.70 करोड़ रुपये से निर्मित 66/11 केवी विद्युत उप केन्द्र तथा रामशहर में 33 लाख रुपये से निर्मित विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता कार्यालय का लोकार्पण भी किया.
ये भी पढ़ें:विपक्ष पर बरसे CM जयराम, बोले- कांग्रेस को पीएम मंडी से देंगे उनकी भारत जोड़ो यात्रा का जवाब