हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम ठाकुर बोले देश में जेपी नड्डा व प्रदेश में बिन्दल का मार्गदर्शन, 2022 फिर लहराएंगे परचम - जेपी नड्डा सोलन में स्वागत

भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनका अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में उन्होंने संगठन के कार्य को समझा है और आगे भी उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा. देश मे जेपी नड्डा और प्रदेश में राजीव बिंदल के नेतृत्व में पार्टी बुलंदियों को छुयेगी.

cm Jairam Thakur on jp Nadda
cm Jairam Thakur on jp Nadda

By

Published : Feb 27, 2020, 9:02 PM IST

सोलनःप्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों की तरफ से भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल पहुंचने पर अभिनंदन किया. अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि कई सालों के बाद देश मे मजबूत सरकार व नेतृत्व मिला है. जयराम ठाकुर ने जेपी नड्डा को भाजपा को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए शुभकामनाएं दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उनको सम्मान देने के लिए 70 की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों को बिना किसी आयु सीमा के पेंशन देने का निर्णय लिया है. जिससे प्रदेश के 2 लाख 63 हजार बुजुर्गों को 1500 मासिक पेंशन देने का गैर राजनीतिक निर्णय लिया गया है.

सोलन में अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधन करते हुए जयराम ठाकुर

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जनमंच की शुरुआत करके लोगों के घर द्वार जाकर उनकी समस्याओं का हल करने का दूसरा बड़ा काम किया जिसकी पूरे देश मे सराहना हो रही है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को लोगों की समस्याओं का हल होना बुरा लग रहा है और इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं. जनमंच में अबतक 90% फीसदी शिकायतें हल हो रही हैं.

वीडियो.

वहीं, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन योजना पर बोलते हुए कहा कि इससे लोगों की समस्या का हल घर बैठें हो रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जेपी नड्डा के स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान शुरू की गई योजना आयुष्मान भारत का जिक्र करते हुए कहा कि नड्डा ने लोगों के दुख को समझते हुए बीमार आदमी के ईलाज का 5 लाख तक के खर्च का जिम्मा उठाया जो असहाय लोगों के लिए सौगात बनकर सामने आई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में उन्होंने संगठन के कार्य को समझा है और आगे भी उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा. देश मे जेपी नड्डा और प्रदेश में राजीव बिंदल के नेतृत्व में पार्टी बुलंदियों को छुयेगी. साथ ही प्रदेश में भी इस बार 2022 में सरकार बदलने का क्रम खत्म होगा और प्रदेश में फिर से बीजेपी की मजबूत सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें-मंच से शांता की नसीहत: वक्त बदलने में समय नहीं लगता, जिम्मेदारी को समझें और निभाना सीखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details