सोलनःप्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के लोगों की तरफ से भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हिमाचल पहुंचने पर अभिनंदन किया. अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि कई सालों के बाद देश मे मजबूत सरकार व नेतृत्व मिला है. जयराम ठाकुर ने जेपी नड्डा को भाजपा को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए शुभकामनाएं दी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उनको सम्मान देने के लिए 70 की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों को बिना किसी आयु सीमा के पेंशन देने का निर्णय लिया है. जिससे प्रदेश के 2 लाख 63 हजार बुजुर्गों को 1500 मासिक पेंशन देने का गैर राजनीतिक निर्णय लिया गया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने जनमंच की शुरुआत करके लोगों के घर द्वार जाकर उनकी समस्याओं का हल करने का दूसरा बड़ा काम किया जिसकी पूरे देश मे सराहना हो रही है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को लोगों की समस्याओं का हल होना बुरा लग रहा है और इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं. जनमंच में अबतक 90% फीसदी शिकायतें हल हो रही हैं.