सोलनःहिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोलन जिला के अर्की बीजेपी मंडल की वर्चुअल रैली को सम्बोधित किया. इस दौरान सीएम ने लोगों को हौसला देते हुए कहा कि हिमाचल के लोग सौभाग्यशाली होते हैं. कोरोना वायरस की महामारी से डरने की नहीं सजग रहने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय में प्रदेश के लोगों से संचार का माध्यम तकनीक ही है. हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले में स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है और यह बहुत राहत की बात है कि यहां सामुदायिक संक्रमण की स्थिति नहीं है.
बाहरी राज्यों से लोगों को लाना थी सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना का एक दौर में हिमाचल कोरोना मुक्त होने वाला था, लेकिन दूसरे राज्यों में फंसे हिमाचल के लोगों को लाने की प्राथमिकता भी हमारी थी. उन्होंने कहा कि हम बाहरी राज्यों से करीब दो लाख लोगों को हिमाचल लेकर आए हैं, जो लोग संकट में फंसे थे और अपने घर वापस आना चाहते थे. ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर उनके घर लाया गया है.