हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस से डरने की नहीं सजग रहने की जरूरत- CM जयराम - CM जयराम बोले

सोलन जिला के अर्की बीजेपी मंडल की वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले में स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है और यह बहुत राहत की बात है कि यहां सामुदायिक संक्रमण की स्थिति नहीं है.

Cm jairam thakur addressed virtual rally
Cm jairam thakur addressed virtual rally

By

Published : Jun 16, 2020, 11:09 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 4:26 PM IST

सोलनःहिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोलन जिला के अर्की बीजेपी मंडल की वर्चुअल रैली को सम्बोधित किया. इस दौरान सीएम ने लोगों को हौसला देते हुए कहा कि हिमाचल के लोग सौभाग्यशाली होते हैं. कोरोना वायरस की महामारी से डरने की नहीं सजग रहने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय में प्रदेश के लोगों से संचार का माध्यम तकनीक ही है. हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले में स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है और यह बहुत राहत की बात है कि यहां सामुदायिक संक्रमण की स्थिति नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

बाहरी राज्यों से लोगों को लाना थी सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना का एक दौर में हिमाचल कोरोना मुक्त होने वाला था, लेकिन दूसरे राज्यों में फंसे हिमाचल के लोगों को लाने की प्राथमिकता भी हमारी थी. उन्होंने कहा कि हम बाहरी राज्यों से करीब दो लाख लोगों को हिमाचल लेकर आए हैं, जो लोग संकट में फंसे थे और अपने घर वापस आना चाहते थे. ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर उनके घर लाया गया है.

रिकवरी दर ठीक होने से हिमाचल के हालात बेहतर

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोटा, गोवा और बेंगलुरु, महाराष्ट्र जैसे इलाकों से बच्चों और लोगों को हिमाचल लाया गया. ये सभी ऐसे क्षेत्र हैं जहां कोरोना के मामले ज्यादा थे, जिस कारण हिमाचल में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ते रहे.

उन्होंने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए राहत की बात यह भी है कि हमारे यहां रिकवरी दर अच्छी है और लोग स्वस्थ हो रहे हैं. उन्होंने वर्चुअल रैली के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को कोरोना महामारी में चिंता करने की नहीं बल्कि सजग रहने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों ने इस संकट के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमितों को महंगा पड़ा ट्रैवल हिस्ट्री छिपाना, पूरे परिवार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

Last Updated : Jul 16, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details