हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड नियमों की अवहेलना कर कोरोना संक्रमित का किया दाह संस्कार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कसौली में कोविड नियमों की अवहेलना कर कोरोना पॉजिटिव संक्रमित का दाह संस्कार करने पर पुलिस में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने उपमंडलाधिकारी कसौली की ओर से दी गई शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है. कसौली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

फोटो
फोटो

By

Published : May 26, 2021, 10:51 PM IST

कसौली/सोलनःउप तहसील कृष्णगढ़ के गांव में कोविड नियमों की अवहेलना कर कोरोना पॉजिटिव डेड बॉडी का दाह संस्कार करने पर पुलिस में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने उपमंडलाधिकारी कसौली की ओर से दी गई शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है. कसौली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान ने पुलिस को शिकायत दी कि 24 मई को गांव निचला बड़ोह उप तहसील कृष्णगढ़ में केशव राम की कोविड पॉजिटव के कारण मौत हो गई थी. यह व्यक्ति 7 मई से कोरोना पॉजिटिव चल रहा था, जिसकी मृत्यु के बाद क्षेत्र पटवारी 24 मई को शाम के समय मृतक के घर गए और मृतक के पुत्र बलजित सिंह को डैड बॉडी बैग दिया.

क्षेत्र के पटवारी ने परिवार वालों को निर्देश दिए थे कि मृतक का दाह संस्कार 25 मई को सुबह आठ बजे प्रशासन की देखरेख में कोविड नियमों के अनुसार किया जाएगा, लेकिन मृतक के बेटे बलजीत सिंह व उसके परिवार ने कोविड नियमों को दर किनार किया और 25 मई को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर बिना प्रशासन को सूचित किए मृतक का दाह संसकार कर दिया.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर दर्ज किया मामला

इस दौरान 15 से 20 लोग भी वहां उपस्थित थे. बलजित सिंह व उसके परिवार वालों ने जान बूझकर कोविड नियमों कि उल्लंघन किया और इस कारण संपूर्ण गांव में कोरोना संक्रमण की संभावना बढ़ गई है. मामले की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी कसौली संजय ने की है. उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details