हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नामांकन के दौरान BJP कार्यकर्ताओं ने उड़ाई कोरोना के नियमों की धज्जियां, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप - हिमाचल पंचायत चुनाव

नाहन में नामांकन के दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के नियमों की अवहेलना की है. साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशों को भी दरकिनार किया गया. ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोरोना के नियम सिर्फ कांग्रेस और जनता पर ही लागू होते हैं.

bjp workers Break the rules of corona
नाहन

By

Published : Dec 26, 2020, 7:17 PM IST

नाहन: सरकार जब सत्ता में हो तो नेताओं व कार्यकर्ताओं का गुरूर किस कदर तक सिर चढ़कर बोलता है. इसकी तस्वीरें जिला मुख्यालय नाहन में उस समय देखने को मिली, जब भाजपा के नेता व कार्यकर्ता दर्जनों की संख्या में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. इस दौरान कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई और चुनाव आयोग के निर्देशों को भी दरकिनार किया गया.

दरअसल आज नगर परिषद चुनाव के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार के साथ 5 लोग मौजूद हो सकते हैं.

वीडियो.

150 कार्यकर्ता पहुंचे नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए

गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए करीब 150 बीजेपी कार्यकर्ता हिंदू आश्रम से लेकर एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे, जहां पार्टी के 11 उम्मीदवारों ने नगर परिषद चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. एसडीएम कार्यालय परिसर में भी बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिससे उन्होंने कोविड-19 नियमों की भी धज्जियां उड़ाई. फोटो सेशन के लिए कई भाजपा प्रत्याशियों सहित कार्यकर्ताओं के मुंह से मास्क गायब थे और सोशल डिस्टेंसिंग भी कहीं देखने को नहीं मिली.

कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

विपक्ष दल कांग्रेस ने भी भाजपा के इस रवैये पर कई सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि क्या सरकार और प्रशासन द्वारा जारी नियम सिर्फ कांग्रेस और आम जनता के लिए बनाए गए हैं, जबकि भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के लिए कोई नियम नहीं है और ना ही उन पर नियम लागू होते हैं. कांग्रेस ने भाजपा पर चुनाव आयोग के निर्देशों को भी दरकिनार करने के आरोप लगाए हैं.

सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आम आदमी की चिंता नहीं है. यही कारण है कि अभी भी लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता गंभीर नहीं है और कोरोना को न्योता दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने भी इन कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश नहीं की, जबकि प्रशासन की भी जिम्मेदारी बनती थी.

अजय बहादुर सिंह ने कहा कि पिछले दिनों हाल ही में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने भी नाहन में नामांकन भरे थे और सभी कानूनों का पालन किया गया था. नियमों के मुताबिक 5 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं. लिहाजा कांग्रेस के भी कई कार्यक्रम हैं जो कांग्रेस की तरफ से किए जाएंगे. प्रशासन के निर्देशों को कांग्रेस पूरा पालन कर रही है.

ये भी पढ़ें:सोलन पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, 2022 में मिशन रिपीट का दिया मूलमंत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details