हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सत्ता की भूख में मर्यादा भूली कांग्रेस, राज्यपाल और सीएम से मांगें माफी: रश्मिधर सूद

महिला बीजेपी मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. रश्मिधर सूद ने कहा कि विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री का मर्यादा भूलकर इस तरह का व्यवहार यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपना वजूद खो चुकी है. कांग्रेस अपना अस्तित्व खोने के बाद इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रही है.

BJP state Mahila Morcha president Rashmi sood reaction on Himachal Pradesh Assembly case
भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा प्रेसवार्ता

By

Published : Feb 27, 2021, 4:01 PM IST

सोलनः हिमाचल प्रदेश विधानसभा प्रकरण पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मिधर सूद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को बेहद शर्मनाक और निंदनीय करार दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस ने अमर्यादित व्यवहार किया है. जिसकी भाजपा महिला मोर्चा निंदा करती है.

कांग्रेस पार्टी अपना वजूद खो चुकी है

सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कहा कि ये घटना कांग्रेस की कुंठा और कमजोरी को दर्शाता है. यह कदम प्रदेश में कांग्रेस के ताबूत की अंतिम कील साबित होगी. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री का मर्यादा भूलकर इस तरह का व्यवहार यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपना वजूद खो चुकी है. कांग्रेस अपना अस्तित्व खोने के बाद इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने विजिलेंस जांच की बौखलाहट में यह कदम उठाया है.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस पार्टी का पर्दाफाश

रश्मिधर सूद ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह का काम किया. इस हरकत से जनता के बीच कांग्रेस पार्टी का पर्दाफाश हुआ है. हिमाचल की जनता कांग्रेस पार्टी की रग-रग से वाकिफ है, इसीलिए उन्हें सत्ता से बाहर फेंका गया. कांग्रेस पार्टी एक ऐसी नाव है, जिसमें सवार सभी लोग डूबने वाले हैं. ये लोग एक ऐसी विचारधारा के लोग हैं, जिन्हें राज्यपाल के पद की गरिमा का ख्याल नहीं है.

कांग्रेस मांगें माफी

कांग्रेस के नेता जिस तरह से सदन के बाहर पहलवानी करते नजर आए हैं, उससे स्पष्ट है कि सत्ता की भूख में यह सब कुछ भूल चुके हैं. भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस से मांग की है कि वे राज्यपाल और मुख्यमंत्री से माफी मांगें, अन्यथा आने वाले समय में भाजपा महिला मोर्चा इनका घेराव करेगी.

ये भी पढ़ेंःविधानसभा में हुए बवाल पर अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया, बोलेः कांग्रेसियों ने हिमाचल को किया शर्मसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details