सोलन:हिमाचल प्रदेश में साल 2022 चुनावी साल है. ऐसे में भाजपा लगातार अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सम्मेलन का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में सोलन में कांगड़ा हमीरपुर मैत्री सभा हॉल सोलन में भी अनुसूचित जाति मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान सोलन मंडल के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन में भाग लिया.
मीडिया को जानकारी देते हुए (BJP Scheduled Caste Morcha Solan) अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार हर वर्ग का ध्यान रखकर नीतियां लेकर आ रहे हैं जिससे हर वर्ग को फायदा मिल रहा है,संजय निर्मल ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग ने हमेशा से ही भाजपा का साथ दिया है, वही हिमाचल में भी इस बार एक बार फिर रिवाज बदलने वाली है और प्रदेश में भाजपा आने वाली है. उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र की सतरह की सतरह सीटें इस बार भाजपा जीतेगी.
वहीं, दूसरी तरफ कार्यक्रम में पहुंचे (BJP SC Morcha convention in Solan) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में साल 2022 चुनावी साल है ऐसे में चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और वह सभी योजनाएं जमीनी स्तर पर पहुंचे इसका आकलन भी किया जा रहा है.