सोलन: 31 मई को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi rally in Shimla) के 8 सालों के कार्यकाल के जश्न कार्यक्रम में सोलन से भी कार्यकर्ता भाग लेने वाले हैं. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज शनिवार को कार्यालय सोलन में एक विशेष बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य की अध्यक्षता में किया गया.
31 मई को शिमला में होने वाली PM मोदी की रैली में सोलन BJP मंडल के 2000 कार्यकर्ता लेंगे भाग: आशुतोष वैद्य
शनिवार को कार्यालय सोलन में एक विशेष बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य (BJP MEETING IN SOLAN) ने कहा कि आगामी 31 मई को ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला में पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल का कार्यक्रम में आयोजित होने जा रहा है जो कि हिमाचल वासियों के लिए बेहद गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि 8 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभूतपूर्व विकास देश में किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार देश आगे बढ़ रहा है. सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यकाल के तहत यह कार्यक्रम इस बार शिमला में आयोजित किया जाना है.
इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने कहा कि आगामी 31 मई को ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला में पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल का कार्यक्रम में आयोजित होने जा रहा है जो कि हिमाचल वासियों के लिए बेहद गर्व का विषय है. (BJP MEETING IN SOLAN) उन्होंने कहा कि 8 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभूतपूर्व विकास देश में किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार देश आगे बढ़ रहा है. सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यकाल के तहत यह कार्यक्रम इस बार शिमला में आयोजित किया जाना है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर बड़ी संख्या में करीब 2000 लोग सोलन मंडल से भी शिमला जाने वाले हैं. इसको लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, आज कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई है.