सोलन: जिला सोलन में बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही. बीजेपी नेता राजेश कश्यप ने कांग्रेस विधायक धनीराम शांडिल से सवाल किया है कि वह स्पष्ट करें कि कांग्रेसी नेता नीरज भारती की भारतीय सेना के खिलाफ टिप्पणी सही है या नहीं है.
राजेश कश्यप ने विधायक धनीराम शांडिल से कहा कि वह भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसलिए उन्हें इस विषय में जरूर अपने विचार जनता के सामने रखने चाहिए. इसी के साथ एक बार फिर सोलन में दामाद व ससुर के बीच राजनीतिक जंग तेज होने के आसार लग रहे हैं. सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नेता राजेश कश्यप ने कांग्रेसी नेता नीरज भारती के भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी की निंदा की है.
राजेश कश्यप ने इस मामले में कांग्रेस के नेताओं समेत सोलन के विधायक धनीराम शांडिल से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. बता दें कि डॉ. राजेश कश्यप सोलन के विधायक धनीराम शांडिल के दामाद हैं. पिछले चुनावों में ससुर व दामाद के बीच मुकाबला हो चुका है. अब नीरज भारती के खिलाफ मामला दर्ज होने व उनकी गिरफ्तारी होने के बाद राजेश कश्यप ने अपने ही सुसर से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है. विधायक धनीराम शांडिल कांग्रेस नेता होने के साथ ही सेना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.