हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP महिला मोर्चा ने PM मोदी का जताया आभार, बोलीं- अब नहीं उजड़ेगी किसी की गृहस्थी

राज्यसभा में तीन तलाक बिल के पास होने पर हिमाचल बीजेपी महिला मोर्चा ने पीएम मोदी का आभार जताया है. बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की प्रभारी रश्मिधर सूद ने कहा कि एक तरीके से मुस्लिम महिलाओं को 72 साल बाद आजादी मिली है.

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रेस वार्ता

By

Published : Jul 31, 2019, 10:06 PM IST

सोलन: लोकसभा एवं राज्य सभा में तीन तालाक बिल के पास होने पर महिलाओं में खुशी का माहौल है. राज्यसभा में तीन तलाक बिल के पास होने पर हिमाचल बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.

ये भी पढ़े: शिमलावासियों को नगर निगम से बड़ी राहत, अब हर महीने नहीं देना होगा सीवरेज शुल्क

बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की प्रभारी रश्मिधर सूद ने सोलन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक तरीके से मुस्लिम महिलाओं को 72 साल बाद आजादी मिली है. मुस्लिम महिलाएं भी अब समाज की मुख्य धारा से जुड़ गईं हैं.

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रेस वार्ता

रश्मिधर सूद ने इसके लिए शाह बानो को बहुत-बहुत बधाई दी, जिन्होंने 35 साल तक इसके लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में हालांकि अभी तक इस प्रकार के मामले सामने नहीं आए हैं लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार एवं जम्मू-कश्मीर में आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. इस बिल के पास होने से मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details