हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन अस्पताल में एक और कोरोना संदिग्ध भर्ती, 5 दिन पहले नेपाल से लौटी है महिला

सोलन अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संदिग्ध महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. यह महिला 5 दिन पहले नेपाल से आई थी. खांसी, जुकाम, बुखार होने पर महिला स्वयं एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंची. संदेह होने पर चिकित्सकों द्वारा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

Another corona case has surfaced in Solan
सोलन अस्पताल में एक और कोरोना संधिग्ध भर्ती

By

Published : Mar 27, 2020, 11:47 PM IST

सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में शुक्रवार को कोरोना वायरस संदिग्ध महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. यह महिला 5 दिन पहले नेपाल से आई थी. खांसी, जुकाम, बुखार होने पर महिला स्वयं एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंची.

संदेह होने पर चिकित्सकों द्वारा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. महिला के रक्त व गले से नमूने लेकर आईजीएमसी शिमला जांच के लिए भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

मामले की पुष्टि करते हुए नोडल ऑफिसर सोलन डॉ. कमल अटवाल ने बताया कि आज नेपाली मूल की महिला जो 5 दिन पहले ही सोलन के बड़ोग आई थी उसे खांसी जुकाम की शिकायत के चलते कोरोना वायरस के संदिग्ध के रूप में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

महिला के सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं. इससे पहले भेजे गए तीन सैंपल की गुरुवार को रिपोर्ट निगेटिव आई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बड़ोग में रह रही नेपाली मूल की महिला को स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल पहुंची है. यह महिला 5 दिन पहले ही नेपाल से सोलन आई थी.

सोलन में यह बड़ोग के पास रह रही है. महिला को तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है और चिकित्सक इसकी जांच कर रहे हैं. इससे पहले क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से भेजे गए तीन सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

अभी तक सभी संदिग्धों की रिपोर्ट आई है निगेटिव

बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में बुधवार को कोरोना वायरस के तीन संदिग्र आए थे. इनमे से एक महिला सोलन और दो महिलाएं राजगढ़ से संबंध रखती हैं. इन्हें खांसी, जुखाम, बुखार होने पर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया था और आइसोलेशन में भर्ती किया गया था. इनके बाद तीनों के खून व थ्रोट के सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट गुरुवार शाम आई है. इस रिपोर्ट में कोरोना के लक्षण नहीं मिले है.

स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं 160 लोग

जिला सोलन में स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 160 लोग को अपनी निगरानी में रखा है. इसमें सबसे अधिक 53 लोग अरब से यात्रा कर जिला सोलन पहंचे है. जबकि दूसरे स्थान पर नेपाल है, यहां से जिला सोलन में 23 लोग पहुंचे हैं.

अब कोरोना के संबंध में विदेश सहित देश के लोगों पर भी स्वास्थ्य विभाग अपनी नजर रखे हुए है. इसमें रोजाना देश-विदेश से हिमाचल पहुंचने वालों की सूची स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच रही है. इसमें बुधवार शाम तक विभिन्न देशों से 6 लोग सोलन पहंचे है. जिन्हे विभाग ने अपनी निगरानी में ले लिया है. जोकि 14 से 28 दिन तक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details