सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में शुक्रवार को कोरोना वायरस संदिग्ध महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. यह महिला 5 दिन पहले नेपाल से आई थी. खांसी, जुकाम, बुखार होने पर महिला स्वयं एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंची.
संदेह होने पर चिकित्सकों द्वारा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. महिला के रक्त व गले से नमूने लेकर आईजीएमसी शिमला जांच के लिए भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
मामले की पुष्टि करते हुए नोडल ऑफिसर सोलन डॉ. कमल अटवाल ने बताया कि आज नेपाली मूल की महिला जो 5 दिन पहले ही सोलन के बड़ोग आई थी उसे खांसी जुकाम की शिकायत के चलते कोरोना वायरस के संदिग्ध के रूप में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
महिला के सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं. इससे पहले भेजे गए तीन सैंपल की गुरुवार को रिपोर्ट निगेटिव आई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बड़ोग में रह रही नेपाली मूल की महिला को स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल पहुंची है. यह महिला 5 दिन पहले ही नेपाल से सोलन आई थी.
सोलन में यह बड़ोग के पास रह रही है. महिला को तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है और चिकित्सक इसकी जांच कर रहे हैं. इससे पहले क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से भेजे गए तीन सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.