हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रूस यूक्रेन के बीच चौथे दिन भी युद्ध जारी, एअर इंडिया की दूसरी उड़ान 250 भारतीयों को लेकर पहुंची दिल्ली...पढ़ें, 10 बड़ी खबरें - Weather Update of Himachal

हिमाचल प्रदेश में भी अब दुष्कर्म मामलों में इजाफा होने लगा है. ताजा मामले में जिला मंडी के नगर परिषद सुंदरनगर क्षेत्र से सामने आया है. यहां 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया (GIRL RAPED IN SUNDER NAGAR) है. हिमाचल विधानसभा में शनिवार को बजट सत्र (Himachal assembly Budget session) के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधायक सुंदर ठाकुर की बात को लेकर गुस्सा हो गए. हिमाचल विधानसभा बजट सत्र (Himachal Assembly Budget Session) के दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा रेप पर दिए गए बयान पर विपक्ष (Mukesh Agnihotri on Rakesh Pathania) ने उन्हें भाषा पर संयम रखने की नसीहत दी है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें...

FLIGHT ARRIVED DELHI FROM UKRAINE
रूस यूक्रेन के बीच युद्ध जारी

By

Published : Feb 27, 2022, 11:02 AM IST

रूस यूक्रेन युद्ध: खारकीव में रूसी सेना ने गैस पाइपलाइन उड़ाई

रूस की सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में एक गैस पाइपलाइन बम धमाके से उड़ा दी है. बताया जा रहा है की इस विस्फोट से पर्यावरणीय आपदा आ सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

एअर इंडिया की दूसरी उड़ान यूक्रेन से 250 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची

एअर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से शनिवार देर रात दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची (Air India's second flight arrived in Delhi).यहां पढ़ें पूरी खबर...

Chandra Shekhar Azad Death Anniversary: अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले आजाद आखिरी सांस तक रहे 'आजाद'

आजादी के मतवाले चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad Death Anniversary) की आज पुण्यतिथि है. अंग्रेजी हुकूमत चंद्रशेखर आजाद के नाम से भय खाती थी. बेखौफ अंदाज के चंद्रशेखर आजाद सिर्फ 14 साल की उम्र में ही आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए थे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सुंदरनगर में उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवती से दुष्कर्म, छानबीन में जुटी पुलिस

हिमाचल प्रदेश में भी अब दुष्कर्म मामलों में इजाफा होने लगा है. ताजा मामले में जिला मंडी के नगर परिषद सुंदरनगर क्षेत्र से सामने आया है. यहां 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया (GIRL RAPED IN SUNDER NAGAR) है. मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की (DSP SUNDER NAGAR ON RAPE CASE) है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

जब सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आया गुस्सा, कही ये बात

हिमाचल विधानसभा में शनिवार को बजट सत्र (Himachal assembly Budget session) के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधायक सुंदर ठाकुर की बात को लेकर गुस्सा हो गए. दरअसल सदन में कुल्लू से विधायक सुंदर ठाकुर (MLA Sunder thakur on CM Jairam) ने कुल्लू के केबलु ब्रिज का जिक्र करते हुए कुछ आरोप लगाए. जिसके जवाब में सीएम विधायक सुंदर ठाकुर पर भड़क पड़े और उन्हें गुस्सा आ गया.यहां पढ़ें पूरी खबर...

कोविड काल में हिमाचल में बंद हुए 43 कारखाने, 827 लोगों का छिन गया रोजगार

कोरोना संकट के समय हिमाचल प्रदेश में कुल 43 उद्योग बंद हुए हैं. इन कारखानों के बंद होने के कारण 827 लोगों का रोजगार छिन गया. ये जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक सवाल के लिखित जवाब में दी गई. हिमाचल प्रदेश में वैश्विक महामारी के बाद मार्च 2020 में लॉकडाउन लगा था. उसके बाद कोरोना की पहली, दूसरी व तीसरी लहर (corona impact on economy in HP) में उद्योग जगत के सामने भी कई संकट आए. लेबर की समस्या और अन्य व्यवहारिक दिक्कतों के चलते उद्योग जगत को संकट का सामना करना पड़ा.कोरोना काल में अकेले जिला सिरमौर में 35 उद्योग बंद हुए. इनमें से कुछ कामगार डी-रजिस्टर्ड दर्ज किए गए. इनमें काम करने वाले 481 लोग बेरोजगार हुए. सबसे अधिक मार सिरमौर जिले व सोलन जिले पर पड़ी.यहां पढ़ें पूरी खबर...

वन मंत्री राकेश पठानिया के बयान पर मुकेश अग्निहोत्री का पलटवार, भाषा पर संयम रखने की दी नसीहत

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र (Himachal Assembly Budget Session) के दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया द्वारा रेप पर दिए गए बयान पर विपक्ष (Mukesh Agnihotri on Rakesh Pathania) ने उन्हें भाषा पर संयम रखने की नसीहत दी है. बता दें कि राकेश पठानिया ने बीते दिन सदन में विपक्ष द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे रेप की घटनाओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि रेप करने के लिए सरकार से कोई पर्ची लेकर नहीं जाता है. ऐसे में विपक्ष राकेश पठानिया पर हमलावर हो गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

मनाली का विकास करवाने में नाकाम मंत्री गोविंद ठाकुर: भुवनेश्वर गौड़

प्रदेश कांग्रेस महासचिव भुवनेश्वर गौड़ ने मंत्री गोविंद ठाकुर पर जुबानी बोला और उन पर अपने ही क्षेत्र के (Bhuvneshwar Gaur targets BJP) लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज करने के आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि पतलीकुहल के पास बरसात के समय स्थानीय जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन मंत्री ने लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला.यहां पढ़ें पूरी खबर...

Weather Update of Himachal: आज इन राज्यों में बारिश के आसार, जानें हिमाचल का हाल

हिमाचल प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी (weather update of himachal) के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी (snowfall in shimla) और बारिश के चलते कई सड़क मार्गों (road closed in hp) पर आवाजाही बाधित है. कुछ हिस्सों में बिजली व पानी की समस्या भी पेश आ रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

COVID UPDATE OF HIMACHAL: शनिवार को हिमाचल में कोरोना से 1 मरीज की मौत, 109 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग (Health Department covid report) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, हिमाचल में कोरोना के आज 109 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक्टिव केस 1,201 (corona active case in himachal) रह गए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona cases in himachal) से 4,097 लोगों की मौत हो चुकी है. 1 कोरोना संक्रमित मरीज को प्रदेश से बाहर इलाज के लिए भेजा गया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें: रविवार के दिन ऐसे करें भगवान सूर्यदेव को प्रसन्न, मान-सम्मान और तेज की होगी प्राप्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details