हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

यूक्रेन से घर वापस लौटा सोलन का बेटा आयुष, बताया किस तरह है यूक्रेन में हालात - Aayush returned safely in Himachal

यूक्रेन और रूस के युद्ध की विभीषिका सामने आने लगी है. यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई (Ayush returned to Solan) हैं. ऐसे में यूक्रेन में हिमाचल के फंसे युवाओं की परिजनों को चिंता सताने लगी है. अभी तक कुछ ही बच्चे हिमाचल वापल लौटे है. वहीं सोलन के बेटे आयुष ने भी गुरुवार को घर वापसी कर (Aayush returned safely in Himachal) ली है.

Ayush returned to Solan
यूक्रेन से वापस लौटा आयुष

By

Published : Feb 25, 2022, 5:13 PM IST

सोलन:यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के खतरे के बीच वहां फंसे युवा अब धीरे-धीरे घर वापसी करने लगे (Ayush returned to Solan) हैं. हिमाचल के भी कुछ बच्चे प्रदेश लौट आए हैं. वहीं गुरुवार को सोलन के बेटे आयुष ने भी घर वापसी की (Aayush returned safely in Himachal) है. मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यूक्रेन में हालात बेहद खराब है वे तो घर लौट आएं, लेकिन उन्हें अपने दोस्तों की चिंता सता रही है.

आयुष ने बताया कि वो खुश है कि उनकी घर वापसी हो गई है. वहां के हालात ठीक नहीं है और अभी भी वहां बहुत से हिमाचल के युवक फसें हुए हैं. उन्होंने कहा कि आने-जाने के लिए अभी भी पैसे लग रहे (russia ukraine crisis) है. उन्होंने बताया कि जहां पहले टिकट पर 20 से 30 हजार में मिलता था, वहीं टिकट अब 60 से 65 तक का मिल रहा है. जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि युद्ध के खतरे के बीच भारतीय छात्रों को सुरक्षित जगह पर रखा गया है, लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं डर का माहौल बना हुआ है.

यूक्रेन से वापस लौटा आयुष

वहीं, आयुष की माता ममता जोशी ने कहा कि वो बहुत खुश हैं कि उनका बेटा घर पहुंच गया (Russia Ukraine War) है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा एमबीबीएस करने गया था. लेकिन वहां के हालात खराब होने के बाद उनकी काफी चिंता बढ़ गई थी. बता दें कि जिला सोलन के करीब 15 से 16 बच्चे ऐसे हैं जो यूक्रेन में अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गए हुए हैं ऐसे में प्रशासन द्वारा भी लगातार उनके परिजनों और उनसे बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है.

यूक्रेन में फंसे छात्र.

ये भी पढ़ें:यूक्रेन में फंसे चंबा के युवक, परिजनों की आखिरी आस भारत सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details