सोलन: राजस्व विभाग में पार्ट टाइम कार्य करने वाले एक कर्मचारी गुरमीत सिंह निवासी भटोली कंला और उसके परिवार के साथ मारपीट करने के विरोध में कानूनगो व पटवारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी बद्दी व तहसीलदार बद्दी से मुलाकात की.
प्रतिनिनिधमंडल ने बताया कि गुरमीत सिंह राजस्व विभाग मे पार्ट टाइम कार्य करता है. उन्होंने बताया कि विजय सिंह ने 1100 पर शिकायत की थी कि माताराम ने अतिक्रमण किया हुआ है. जिस पर गुरमीत सिंह पटवारी के साथ मौके पर गया. जब वह मौका देख रहे थे तो विजय कुमार के भाई कमल चंद ने उन्हें देख कर कहा कि तुम्हारे अधिकारी काम करने के बदले में मोटा पैसा लेते हैं जिस पर गुरमीत ने उन्हें ऐसा न कहने की बात कही.