सोलनःजिला सोलन में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को जिला में 2 गर्भवती महिलाएं समेत 76 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिला में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1100 की संख्या पार कर चुका है.
जिला स्वास्थ्य अधिकार डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि नए मामलों में से 1 मामला परवाणू, 2 मामले सोलन शहर, 9 मामले अर्की, 5 मामले चंडी और 59 नए मामले बीबीएन क्षेत्र से सामने आए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग डायरेक्ट कांटेक्ट में आने पर संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से बीबीएन क्षेत्र में दो निजी कंपनियों के वर्कर भी शामिल हैं जिनमें से 30 के करीब लोग डायरेक्ट कांटेक्ट के आधार पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
शुक्रवार को एक पुलिस कर्मी भी पुलिस स्टेशन नालागढ़ में और 2 गर्भवती महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वहीं, अन्य लोग रैंडम सैंपलिंग के आधार पर संक्रमित पाए गए हैं. मलपुर पंचायत का प्रधान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि नए मामले आने के साथ जिला में कोरोना का आंकड़ा 1177 पहुंच चुका है. कोरोना के एक्टिव मामले जिला में अब 439 हो चुके हैं. वहीं, जिला में अब तक कोरोनावायरस से 2 मौत भी हो चुकी है.