सोलनःहिमाचल में कोरोना का आंकड़ा 6 हजार की संख्या पार कर चुका है. जिला सोलन में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. हिमाचल में मंगलवार को कोरोना से 38वीं मौत हो गई है जबकि जिला सोलन के बीबीएन क्षेत्र में 7वीं मौत है. इस मामले की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.
डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि सोलन के बीबीएन में एक 37 वर्षीय युवक लूज मोशन और बुखार के चलते मंगलवार सुबह ही नालागढ़ अस्पताल में उपचार के लिए आया था जोकि बद्दी के हिल व्यू अपार्टमेंट का रहने वाला है. उसके उपचार के लिए उसे एमएमयू अस्पताल शिफ्ट करना था, लेकिन उससे पहले ही युवक की मौत हो गई.
वहीं, उपचार से पहले युवक का कोरोना टेस्ट लिया गया था, जिसके बाद में अब उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि जिला सोलन में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 1452 पहुंच गया है. सोलन में एक्टिव मामले 364 हैं और 1042 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है.