हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग मामले में पुलिस ने दिल्ली में दबोचे 3 आरोपी - HP POLICE NEWS

नालागढ़ कोर्ट परिसर में हुए गोलीकांड मामले (Nalagarh court complex firing case) में पुलिस ने दिल्ली में 3 आरोपियों को पकड़ा है. ये सभी हरियाणा और पंजाब के रहने वाले हैं. फिलहाल तीनों दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं. 9 सितंबर को बद्दी पुलिस आरोपियों को नालागढ़ लाएगी.

Firing in Nalagarh Court Complex
नालागढ़ कोर्ट परिसर में गोलीकांड

By

Published : Sep 5, 2022, 6:33 PM IST

सोलन:नालागढ़ के कोर्ट परिसर में सन्नी लेफ्टी नामक गैंगस्टर पर अगस्त महीने की 29 तारीख को ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. जिसके बाद से ही लगातार पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. वहीं, अब पुलिस ने (Nalagarh court complex firing case) मामले में 3 आरोपियों को एक सप्ताह के भीतर पकड़ने का दावा किया है. आपको बता दें कि नालागढ़ पुलिस द्वारा इस मामले के बाद से एक एसआईटी का गठन किया गया था और 3 टीमें अलग-अलग जगहों पर आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजी गई थी.

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी दिल्ली की ओर रवाना हुए हैं, तो पुलिस की टीम ने वहां पहुंचते ही दिल्ली में इन आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया और उसके बाद दिल्ली पुलिस और हिमाचल प्रदेश ने साझा ऑपरेशन चलाया. उसके बाद इन तीनों आरोपियों को पकड़ने में (FIRING IN NALAGARH COURT COMPLEX) पुलिस को कामयाबी हासिल लगी. अब तीनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें 8 सितंबर तक रिमांड पर लिया हुआ है. जिसमें एक टीम हिमाचल की और दिल्ली पुलिस की टीम तीनों आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है.

वीडियो

इस बारे में डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने 1 सप्ताह के भीतर ही इस पूरे मामले को सुलझा लिया है. हिमाचल और दिल्ली पुलिस की टीम ने साझा ऑपरेशन करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि यह तीनों आरोपी 8 सितंबर तक दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं और उसके बाद इन्हें नालागढ़ लाया जाएगा. उसके बाद तीनों से पूछताछ की जाएगी. डीएसपी ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान उनसे कई खुलासे होने की उम्मीद है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें:नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग, खेड़ा हत्याकांड के आरोपी पर हमले की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details