सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड बढ़ने लगा है. कोरोना वायरस से मौत के आंकड़े की बात की जाए तो आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला सोलन में आज 2 लोगों ने कोरोना से जंग हारी है. इसकी अधिकारिक पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने की है.
डॉ. गुप्ता ने बताया कि दोनों मौतें जिला के एमएमयू अस्पताल में सामने आई है. जिला में पहली मौत नालागढ़ से 72 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. ये व्यक्ति 14 सितंबर को पॉजिटिव पाया गया था. व्यक्ति के फेफड़ों में दिक्कत थी, जिस कारण उसे सांस लेने में परेशानी आ रही थी. वहीं, आज संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई.