हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में जन धन खातों में जमा हुए 5718 लाख रुपये, आत्मनिर्भर पैकेज के लिए स्वीकृत हुए 37.05 करोड़ - Jan dhan bank accounts solan

डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण आवश्यक है और यदि बैंक समय पर ऋण प्रदान करें तो स्थिति को संभालने में सहायता मिल सकती है. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के घोषित महत्वकांक्षी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भी शीघ्र ऋण उपलब्ध करवाए जाएं.

DC Solan K C Chaman
केसी चमन

By

Published : Jun 30, 2020, 9:13 AM IST

सोलन:डीसी सोलन केसी चमन ने जिला के अग्रणी बैंक यूको बैंक की जिला सलाहकार समीति की 159वीं त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता की. उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के माध्यम से आर्थिक निर्भरता प्राप्त करने की व्यापक संभावनाएं हैं और इस दिशा में बैंकों का सहयोग अपेक्षित है.

केसी चमन ने सोलन जिला में कार्यरत विभिन्न बैंकों को निर्देश दिए कि वे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए पात्रता अनुसार ऋण शीघ्र स्वीकृत करें ताकि युवा उद्यमी समय पर लाभ प्राप्त कर अपना व्यवसाय आरंभ कर सकें. केसी चमन ने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न खतरे के मध्य वर्तमान में युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान करना और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के माध्यम से आर्थिकी को सुदृढ़ करना आवश्यक है.

केसी चमन ने कहा कि उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण आवश्यक है और यदि बैंक समय पर ऋण प्रदान करें तो स्थिति को संभालने में सहायता मिल सकती है. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के घोषित महत्वकांक्षी आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भी शीघ्र ऋण उपलब्ध करवाए जाएं.

सोलन में खुले 1.88 लाख जन धन खातों में जमा हुए 5718 लाख रुपये

बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में इस साल मार्च तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 1 लाख 88 हजार 618 खाते खोले गए हैं. इन खातों में 5718.73 लाख रुपये जमा हैं. 85.68 प्रतिशत खाता धारकों को रूपये कार्ड जारी किए गए हैं. बैठक में अवगत करवाया गया कि आत्मनिर्भर पैकेज के अंतर्गत जिला में 968 इकाईयों के लिए 37.05 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.

इसमें से अभी तक जिला में 27.14 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं. बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत वर्ष 2019-20 में कुल 84 लाभार्थियों को स्वरोजगार आरंभ करने के लिए ऋण प्रदान किए गए. बैठक में बैंको को विभिन्न योजनाओं के अंर्तगत निर्धारित वित्तीय लक्ष्यों व उपलब्धियों की समीक्षा की गई.

इन योजनाओं में जुड़े इतने लाभार्थी

इस अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 2 लाख 53 हजार 537 लाभार्थी जुड़े हैं. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से एक लाख 50 हजार 959 और अटल पेंशन योजना से 30 हजार 305 लाभार्थी जुड़े हैं. सोलन जिले में मार्च तक 14 हजार 75 खाते खोले गए हैं.

योजना की शिशु श्रेणी के तहत 4415 व्यक्तियों को लगभग 2125 लाख रुपये, किशोर श्रेणी में 6904 व्यक्तियों को लगभग 17 हजार 813 लाख रुपये और तरुण श्रेणी में 2756 व्यक्तियों को लगभग 19 हजार 691 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. जिले में मार्च तक 34 हजार 875 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में खोले जाएंगे वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र, मुफ्त स्वास्थ्य जांच के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details