ठियोगः राजधानी शिमला के ऊपरी क्षेत्र कोटखाई के गुम्मा-बागी सड़क मार्ग पर एक 25 वर्षीय युवक की सड़क से नीचे खाई में गिरने के कारण मौत हो जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है.
इस बारे डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संगम चौहान (25) निवासी गांव बागड़ा मंगलवार रात गुम्मा से बागी पैदल अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान बागी में अचानक सड़क मार्ग से नीचे गहरी खाई में जा गिरा जिसे घायल अवस्था में कोटखाई के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.
यहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया. उन्होंने बताया कि युवक के सिर पर गहरी चोट आई थी जिसके चलते बुधवार सुबह युवक ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया.