हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोटखाई में खाई में गिरने से युवक की मौत, पैदल जाते समय हुआ हादसा - ठियोग क्राइम न्यूज

कोटखाई की गुम्मा-बागी सड़क मार्ग पर एक 25 वर्षीय युवक के खाई में गिरने से मौत हो गई है. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस द्वारा धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर दी है.

Youth fell into ditch shimla
Youth fell into ditch shimla

By

Published : May 28, 2020, 12:00 AM IST

ठियोगः राजधानी शिमला के ऊपरी क्षेत्र कोटखाई के गुम्मा-बागी सड़क मार्ग पर एक 25 वर्षीय युवक की सड़क से नीचे खाई में गिरने के कारण मौत हो जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है.

इस बारे डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संगम चौहान (25) निवासी गांव बागड़ा मंगलवार रात गुम्मा से बागी पैदल अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान बागी में अचानक सड़क मार्ग से नीचे गहरी खाई में जा गिरा जिसे घायल अवस्था में कोटखाई के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.

यहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया. उन्होंने बताया कि युवक के सिर पर गहरी चोट आई थी जिसके चलते बुधवार सुबह युवक ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस द्वारा धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर दी है.

ये भी पढ़ें-रामपुर में 'हरियाली के दुश्मन' सक्रिय, वन माफियाओं के खिलाफ 6 मामले दर्ज

ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग के लिए डाक विभाग ने अपनाया ऐसा तरीका, स्टैंप के जरिए फैला रहा जागरूकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details