हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल को बचाना है, युवा कांग्रेस ने किन्नौर में की भांग उखाड़ो अभियान की शुरुआत

जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रिकांगपिओ में भांग उखाड़ो अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत शुक्रवार को जिला के रिकांगपिओ में भांग के पौधे उखड़े गए.

Youth Congress started cannabis uproar campaign in Kinnaur
युवा कांग्रेस ने किन्नौर में भांग उखाड़ो अभियान

By

Published : Jun 12, 2020, 4:44 PM IST

किन्नौरः प्रदेश में युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही हैं. युवाओं को नशे से बचाने के लिए जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रिकांगपिओ में भांग उखाड़ो अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत शुक्रवार को जिला के रिकांगपिओ में भांग के पौधे उखड़े गए.

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी की अगुवाई में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए भांग उखाड़ो अभियान की शुरुआत कल्पा ब्लाक के रिकांगपिओ से की गई. जिला में हर साल भांग सार्वजनिक जगहों पर भारी संख्या में उगती है, जिससे की नशे को बढ़ावा मिलता है. इसी के चलते युवा कांग्रेस ने रिकांगपिओं से इस अभियान की शुरूआत की. इस अभियान में विधानसभा किन्नौर युवा कांग्रेस अध्यक्ष, प्रताप नेगी मौजूद रहे. युवा कांग्रेस किन्नौर के सदस्यों ने इस नशा विरोध अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया.

इस अभियान की शुरुआत कल्पा ब्लॉक से की गई. इसके बाद यह 'भांग उखाड़ो' अभियान किन्नौर के अन्य ब्लॉकों में भी शुरू किया जाएगा, ताकि जिला के युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके और अपने जिला को नशामुक्त बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें :कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग एक बड़ी चुनौती, ऑफिस पहुंचने में भी परेशानी

इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस महासचिव, यशवंत सिंह, जिला युवा कांग्रेस महासचिव, दयाल सिंह, भरत लाल, जिला कार्यालय सचिव, श्यामानंद अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कल्पा, वेद नेगी धर्मेश नेगी सोमेश्वर नेगी ,रोहित नेगी अजय नेगी, रोहित नेगी ,अनिल नेगी मौजूद रहे. बता दें कि किन्नौर युवा कांग्रेस ने भांग उखाड़ो अभियान शुरू किया है. इस अभियान को शुक्रवार को जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी की अध्यक्षता में शुरू किया गया. इस अभियान के तहत जिला में सार्वजनिक स्थानों पर लगी भांग को युवा कांग्रेस के द्वारा उखाड़ा गया.

ये भी पढ़ें :कोविड-19: प्रदेश से बाहर और कंटेनमेंट जोन में फंसे छात्रों की परीक्षाएं नहीं लेगा CU

ABOUT THE AUTHOR

...view details