किन्नौरः प्रदेश में युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही हैं. युवाओं को नशे से बचाने के लिए जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रिकांगपिओ में भांग उखाड़ो अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत शुक्रवार को जिला के रिकांगपिओ में भांग के पौधे उखड़े गए.
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी की अगुवाई में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए भांग उखाड़ो अभियान की शुरुआत कल्पा ब्लाक के रिकांगपिओ से की गई. जिला में हर साल भांग सार्वजनिक जगहों पर भारी संख्या में उगती है, जिससे की नशे को बढ़ावा मिलता है. इसी के चलते युवा कांग्रेस ने रिकांगपिओं से इस अभियान की शुरूआत की. इस अभियान में विधानसभा किन्नौर युवा कांग्रेस अध्यक्ष, प्रताप नेगी मौजूद रहे. युवा कांग्रेस किन्नौर के सदस्यों ने इस नशा विरोध अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया.
इस अभियान की शुरुआत कल्पा ब्लॉक से की गई. इसके बाद यह 'भांग उखाड़ो' अभियान किन्नौर के अन्य ब्लॉकों में भी शुरू किया जाएगा, ताकि जिला के युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके और अपने जिला को नशामुक्त बनाया जा सके.