शिमला: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस मुखर हो गई है. युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को शिमला में कांग्रेस कार्यालय से लेकर डीसी ऑफिस तक रैली निकाली और डीसी ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी के नेता पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करती थी. उस समय 70 रुपये से ऊपर कीमतें नहीं हुई और आज पेट्रोल-डीजल सौ तक पहुंच गया है. आज ये नेता एक शब्द तक नहीं बोल रहे हैं.
जनता पर पड़ रहा अतिरिक्त बोझ
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि देश भर में हर रोज डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है. 1 साल के दौरान करीब 11 रुपये पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें काफी कम है. बावजूद इसके सरकार दामों में वृद्धि कर रही है और अपना खजाना भरने का काम कर रही है. जिससे जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.
प्रदर्शन की चेतावनी
निगम भंडारी ने कहा कि युवा कांग्रेस देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शिमला में विरोध-प्रदर्शन किया गया. केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी नहीं करती तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करेगी. साथ ही हिमाचल में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान घेराव भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों पर जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी किसान मोर्चा: राकेश शर्मा