किन्नौर: जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में सोमवार को युवा कांग्रेस किन्नौर के सैकड़ों कार्यकर्ताओ में ज्वाली से पूर्व विधायक रहे नीरज भारती के रिहाई को लेकर रोष रैली निकाली. साथ ही युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की ओर से नीरज भारती पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजने का आरोप भी लगाया है .
इस बारे में युवा कांग्रेस किन्नौर के अध्यक्ष प्रताप नेगी ने कहा कि आज प्रदेश व केंद्र सरकार आम आदमी को लोकतंत्र के अंदर अपनी बात रखने नहीं दे रही है. वहीं, कोई व्यक्ति किसी सच्चाई को लोगों के सामने रखने की कोशिश कर रही है तो सरकार उस पर झूठे आरोप लगाकर जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी तरह ज्वाली से पूर्व विधायक नीरज भारती ने भी सरकार की कमियों को सोशल मीडिया के माध्यम से रखने की कोशिश की थी, जिस पर प्रदेश सरकार की ओर से उन पर झूठा मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डला गया.