शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. बीते दिन मैदानी इलाकों में जहां बारिश हुई है. वहीं, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग की ओर से आगामी 4 दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
3 जनवरी को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 4 जनवरी को इन क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होगी, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है.
बर्फबारी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
वहीं, मजदूर हजड़ियाराम और अनिल का कहना है कि जिला में ठंड बहुत ज्यादा बड़ गई है. आग जलाकर हाथ ताप कर ठंड के इस मौसम में मजदूरी करने को मजबूर है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में अभी और मौसम खराब होगा. उनका कहना है कि सुबह और शाम के समय में ठंड का प्रकोप ज्यादा बड़ जाता है, जिससे काम करने में भी काफी दिक्कत आएगी. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है.