हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

World AIDS Day 2021: एक दशक में हिमाचल ने एड्स के खिलाफ लड़ी सफल जंग, काउंसिलिंग ने निभाया बेहतर रोल

निरंतर जागरुकता और काउंसलिंग के कारण हिमाचल में अब एड्स को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई है. यहां एक और बात का उल्लेख करना आवश्यक है. हिमाचल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन से एचआईवी (aids infection rate himachal) संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसका कारण ये है कि प्रदेश के सभी ब्लड बैंक बेहज सतर्क होकर काम करते हैं.

infection rate of aids decreased in himachal
फोटो.

By

Published : Dec 1, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 5:38 PM IST

शिमला:World AIDS Day 2021: कुछ साल पहले शिमला के आईजीएमसी अस्पताल स्थित एंटी रेट्रो वायरल थैरेपी सेंटर में एक पुरुष अपने बच्चे के साथ रूटीन चेकअप और एड्स रोग से लड़ने में सहायक दवाइयां लेने के लिए आया था. उस समय हिमाचल के विख्यात मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. विमल भारती एआरटी सेंटर की अगुवाई कर रहे थे. उन्होंने पौने घंटे तक उस मरीज की इतनी शानदार काउंसिलिंग की और हौसला (world aids day awareness) बढ़ाया कि संक्रमित व्यक्ति जीवन की आशा से भर गया. तब डॉ. विमल भारती ने कहा कि एड्स के खिलाफ जागरुकता, परामर्श, समय पर दवाई और खानपान के संतुलन से ये जंग जीती जा सकती है. सचमुच, हिमाचल ने इन्हीं के द्वारा एड्स के खिलाफ लड़ाई में शानदार काम किया है.

निरंतर जागरुकता और काउंसलिंग के कारण हिमाचल में अब एड्स को नियंत्रित (aids infection rate himachal) करने में अहम भूमिका निभाई है. यहां एक और बात का उल्लेख करना आवश्यक है. हिमाचल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन से एचआईवी संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसका कारण ये है कि प्रदेश के सभी ब्लड बैंक बेहज सतर्क होकर काम करते हैं.

यहां डॉक्टर्स व तकनीशियनों की टीम पूरी जांच के बाद ही ब्लड जारी करते हैं. गौर करने की बात है कि हरियाणा व देश के अन्य राज्यों से संक्रमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन के कारण एचआईवी संक्रमण के कई मामले सामने आ चुके हैं. हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल का कहना है कि प्रदेश में एड्स के खिलाफ निरंतर जागरुकता कार्यक्रम होते हैं. साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप अथवा अस्पतालों के ब्लड बैंक में खून देने आए डोनर की काउंसलिंग की जाती है. जांच का दायरा बढ़ाया गया है. यही कारण है कि एड्स के मामले कम हुए हैं.

हिमाचल में देश के मुकाबले औसत के लिहाज से काफी कम केस हैं. देश के राज्यों में भी हिमाचल की स्थिति बेहतर है. हिमाचल में स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. घनश्याम भी मानते हैं कि बेहतर प्रबंधन और समय पर जांच के कारण एड्स की रोकथाम में मदद मिली है. उन्होंने बताया कि इस समय एंटी रेट्रो वायरल थैरेपी सेंटर से एआरटी पर डाले गए मरीजों की संख्या 4752 है.

इलाज ले रहे मरीजों का वायरल लोड कम हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के तय किए गए मानकों में हिमाचल ने शानदार काम किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि 2025 तक किसी भी राज्य या देश के 95 फीसदी लोगों को अपने (AIDS Common Myths and Facts) एचआईवी स्टेट्स का पता होना चाहिए तो हिमाचल में ये आंकड़ा 82 फीसदी से अधिक है. हिमाचल ने 2030 तक एड्स मुक्त होने का लक्ष्य रखा है और जिस रफ्तार से यहां अभियान चले हैं, उससे ये लक्ष्य तय समय से पहले ही हासिल हो जाएगा.

प्रदेश में शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल व कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में एआरटी सेंटर में सभी सुविधाएं मौजूद हैं. अपने माता-पिता के कारण एड्स की चपेट में आए बच्चों को भी बेहतर इलाज दिया जा रहा है. संक्रमितों को आर्थिक सहायता भी दी जाती है.

वर्तमान में स्थिति: इस समय प्रदेश एचआईवी के 7045 एस्टिमेट मरीज हैं, जिसमें से 5934 मरीज डायग्नोस किए जा चुके हैं और 4752 मरीज अभी दवाई पर चल रहे हैं. हिमाचल में 84 फीसदी डायग्नोस कर चुके हैं और 82 फीसदी दवाई पर चल रहे हैं. हिमाचल की स्थिति बाकी राज्य से बेहतर है इसका कारण है की विभाग द्वारा विभिन्न संस्थाओं के साथ मिल कर चलाय जा रहे जागरूकता अभियान है.

ये भी पढ़ें-राहत! हिमाचल में घटे एड्स के मरीज, चौथे स्थान पर पहुंचा प्रदेश

Last Updated : Dec 1, 2021, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details