किन्नौर: ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से संचालित रुर्बन मिशन के तहत किन्नौर जिला के विभिन्न विभाग मिलकर विकास के काम कर रहे हैं. जिला के सांगला में अब तक रूर्बन मिशन के तहत ग्रामीण विकास अभिकरण ने 7 करोड़ 43 लाख रुपये की धनराशि खर्च की है.
इस विषय मे जिला विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी जयवंती नेगी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में लॉकडाउन के चलते रूर्बन मिशन के तहत सांगला में चल रहे विकास के कार्यों में मजदूरों के बिना दिक्कतें आई थी. लॉकडाउन की रियायतों के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग, आईपीएच विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए धनराशि दी गई थी, जिसके बाद सांगला में करीब 7 करोड़ 43 लाख की धनराशि से सड़क, पानी व दूसरे योजनाओं के कार्य पूरे किए गए हैं.