किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार को दो मजदूरों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला क्षेत्र को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
वहीं, डीसी किन्नौर ने कहा कि अब बाहरी क्षेत्रों से किन्नौर आने वाले सभी मजदूरों को किन्नौर प्रवेश द्वार समीप निगुलसरी व जिला के उरणी में इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में सेब का सीजन करीब है. ऐसे में लोग समय रहते अपने मजदूरों को बाहरी क्षेत्रों से किन्नौर प्रवेश करवाए और निगुलसरी व उरणी में क्वारंटाइन करें.
मजदूरों की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें काम करने के निर्देश दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिला के निगुलसरी के सरकारी स्कूल व उरणी में आईटीआई को प्रशासन ने अपने अधीन लिया है और शनिवार से नए नियम लागू किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला में दो मजदूर कोरोना पॉजिटिव आए हैं. ऐसे में संभावना है कि सब्जी मोहल्ला क्षेत्र में सभी लोगों के कोविड टेस्ट किए जाएंगे.