किन्नौर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जनजातीय जिला किन्नौर पधारने पर जिला कांग्रेस उनका स्वागत काले झंडों के साथ करने वाली है. जिला कांग्रेस ने सीएम के किन्नौर आने पर काले झंडों से उनका स्वागत करने का निर्णय लिया है.
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज नेगी ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से प्रदेश की महिलाएं असुरक्षित और महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में प्राथमिकता नहीं मिल रही. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने 2 साल के कार्यकाल में जनजातीय जिला की जनता को धोखा दिया है.
सरोज नेगी ने कहा कि आज जिला में विधायक को दरकिनार कर उपायुक्त को जिला की सारी कमेटियों का अध्यक्ष बनाया गया है. जिससे विधायकों की गरिमा को ठेस पहुंचती है. उन्होंने बताया कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में हालात इतने खराब हैं कि विकास के सारे कार्य ठप पड़ने से ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ रोष है.